BK Shivani: कभी- कभी जिंदगी में सब कुछ उलझा हुआ लगता है. हालात हाथ से निकलते दिखते हैं और मन टूटने लगता है. लकिन अगर ऐसे समय में कोई छोटी सी बात हमारी सोच बदल दे, तो क्या हो? ब्रह्माकुमारी शिवानी यानी बीके शिवानी ने ऐसी ही एक चमत्कारी बात बताई है. एक लाइन जो हमारी सोच बदल सकती है और हमारे दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकती है.
यूट्यूब पर मिला मन को सुकून देने वाला मंत्र
बीके शिवानी का यूट्यूब चैनल आज लाखों लोगों की प्रेरणा का स्रोत बन चुका है. वे नियमित रूप से अपने वीडियो के जरिए लोगों को मानसिक शांति, आत्मबल और सकारात्मक जीवन जीने की राह दिखाती हैं. हाल ही में उनके एक वीडियो में उन्होंने उस ‘एक लाइन’ के बारे में बताया, जिसे अगर हम हर स्थिति में याद रखें और अपनाएं, तो जिंदगी की परेशानियां आसान हो सकती हैं. उस वीडियो में उन्होंने सरल भाषा में समझाया कि सोच ही सब कुछ बदलती है.
बीके शिवानी का मंत्र
इस वीडियो में बीके शिवानी ने बताया कि परमात्मा हमेशा हमें यही सिखाते हैं की हर परिस्थिति में खुद से कहो, “यह स्थिति मेरे कल्याण के लिए आई है.” जैसे बच्चों को सिखाया जाता है कि कोई गिफ्ट दे तो तुरंत ‘शुक्रिया’ कहना चाहिए, वैसे ही जीवन की हर स्थिति यहां तक की मुश्किल समय में भी हमें तुरंत सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए. जब हम किसी परेशानी में खुद को बार-बार यही कहेंगे कि ‘ये भी मेरे भले के लिए हो रहा है,’ तो हमारे मन में शांति आने लगेगी और हालात भी धीरे-धीरे बदलने लगेंगे. बीके शिवानी आगे कहती हैं कि अगर हम लोगों की बातों और व्यवहार को अपने ऊपर हावी होने देंगे, तो दुख और गुस्सा बढ़ेगा. लेकिन जब हम अपने मन की स्थिति को ऊपर रखेंगे और बार-बार खुद से कहेंगे कि ‘ये परिस्थिति भी मेरे अच्छे के लिए है,’ तो वही हालात हमारे पक्ष में मुड़ने लगते हैं. इसलिए जरूरी है कि हम मन की स्थिति को मजबूत और शांत रखें.
यह भी पढ़े: Jyeshtha Month Vrat List 2025: ज्येष्ठ माह लाया है शुभ व्रतों की बहार, जानें निर्जला एकादशी और वट सावित्री की तिथियां