Buddha Purnima 2025 Shopping : घर परिवार में सुख शांति के लिए बुद्ध पूर्णिमा के दिन करें इन चीजों की खरीदारी

Buddha Purnima 2025 Shopping : बुद्ध पूर्णिमा न केवल ध्यान और शांति का दिन है, बल्कि यह शुभ कर्म करने का एक सुनहरा अवसर भी है. इन धार्मिक वस्तुओं की खरीदारी आध्यात्मिक लाभ देती है.

By Ashi Goyal | May 10, 2025 6:30 PM
an image

Buddha Purnima 2025 Shopping : बुद्ध पूर्णिमा, भगवान गौतम बुद्ध की जयंती के रूप में मनाई जाती है, जो कि वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि को पड़ती है. यह दिन न केवल बौद्ध धर्म में अत्यंत पावन माना जाता है, बल्कि हिंदू धर्म में भी इसे विशेष आध्यात्मिक महत्व प्राप्त है. इस दिन की गई शुभ वस्तुओं की खरीदारी जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी को आमंत्रित करती है. धार्मिक दृष्टिकोण से देखें तो कुछ खास और जरूरीवस्तुएं ऐसी होती हैं जिन्हें बुद्ध पूर्णिमा के दिन खरीदना बेहद शुभफलदायक माना गया है:-

– पीतल या कांसे की बुद्ध प्रतिमा खरीदें

बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध की पीतल या कांसे की प्रतिमा खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह मूर्ति घर में सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शांति लाती है. ऐसी मान्यता है कि जहां भगवान बुद्ध की प्रतिमा होती है, वहां तनाव, क्रोध और नकारात्मक विचार नहीं टिकते. मूर्ति को घर के पूजा स्थल या उत्तर दिशा में स्थापित करना चाहिए.

– धूप, दीप और सुगंधित वस्तुएं खरीदें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुद्ध पूर्णिमा के दिन घर में धूप, दीपक और अगरबत्ती जैसी सुगंधित वस्तुएं लानी चाहिए. यह घर के वातावरण को पवित्र और सकारात्मक बनाता है. साथ ही, पूजा में इनका उपयोग भगवान बुद्ध को समर्पित भाव से करने से मानसिक शुद्धि और आत्मिक शांति प्राप्त होती है.

– पीले वस्त्र और कपड़े खरीदें

बुद्ध पूर्णिमा पर पीले रंग के वस्त्र विशेष शुभ माने जाते हैं. पीला रंग बौद्ध धर्म में ज्ञान, पवित्रता और सत्य का प्रतीक है. इस दिन पीले कपड़े खरीदकर पहनना और दान करना पुण्यदायक होता है। यह रंग मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति को बढ़ावा देता है.

– पुस्तकें या धार्मिक ग्रंथ खरीदें

बुद्ध पूर्णिमा आत्मज्ञान और शिक्षाओं के स्मरण का दिन है. इस अवसर पर बुद्ध के उपदेशों से संबंधित किताबें या कोई भी धार्मिक ग्रंथ खरीदना लाभकारी होता है. इससे ज्ञान की प्राप्ति होती है और घर में शुभ ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है.

– अन्न, फल या मिठाई खरीदकर दान करें

बुद्ध पूर्णिमा पर अन्न, फल, मिठाई आदि खरीदकर ज़रूरतमंदों को दान देना बड़ा पुण्य माना जाता है. दान से न केवल धन में वृद्धि होती है बल्कि घर में शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि का वास होता है. यह भगवान बुद्ध की करुणा और सेवा की भावना को जीवन में अपनाने का प्रतीक है.

यह भी पढ़ें : Chandra Grahan 2025 : खास रहेगा इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, दिखेगा ब्लड मून का नजारा

यह भी पढ़ें : अगर आपका मूलांक 7 है तो जानिए आपके लिए कौन सा रत्न शुभ रहेगा

यह भी पढ़ें : Jyeshtha Purnima 2025: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर करें ये विशेष पूजा, जानें मुहूर्त और महत्व

बुद्ध पूर्णिमा न केवल ध्यान और शांति का दिन है, बल्कि यह शुभ कर्म करने का एक सुनहरा अवसर भी है. इन धार्मिक वस्तुओं की खरीदारी न केवल आध्यात्मिक लाभ देती है, बल्कि आपके घर को सुख-शांति और समृद्धि से भर देती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version