नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करने का शुभ मुहूर्त
आज नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा नियमानुसार और शुभ मुहूर्त में ही करें तभी लाभ होगा. पूजा करने के लिए शुभ समय लाभ काल में सुबह 10 बजकर 45 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 10 मिनट तक है. अमृत काल में दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से लेकर 01 बजकर 36 मिनट तक है. वहीं, शुभ काल में अपराह्न 03 बजकर 03 मिनट से सायं 04 बजकर 28 मिनट तक है.
11 अप्रैल 2024 दिन बुधवार
चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया शाम -06:05 उपरांत चतुर्थी
श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,
हिजरी सन-1445-46
सूर्योदय-05:30
सूर्यास्त-06:10
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- कृतिका उपरांत रोहिणी ,
योग – प्रीति ,करण-तै ,
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- मीन , चंद्रमा-मेष , मंगल-कुम्भ , बुध- मेष , गुरु-मेष ,शुक्र-
मीन ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
Also Read: Chaitra Navratri 2024 3rd Day: चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की होगी पूजा, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि, मंत्र और आरती
चौघड़िया गुरुवार
प्रातः:06:00 से 07:30 शुभ
प्रात:07:30 से 09:00 तक रोग
प्रातः 09.00 से 10.30 तक उद्वेग
प्रातः10:30 से 12:00 तक चर
दोपहर: 12:00 से 1:30 तक लाभ
दोपहरः 01:30 से 03:00 तक अमृत
शामः 03:00 से 04:30 तक काल
शामः 04:30 से 06:00 तक शुभ
उपाय
तंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलायें ।
आराधनाः ऊं हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नम: का 1 माला जाप करें।
खरीदारी करने का समय:
शामः 03:00 से 04:30 तक
राहुकाल: दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक
दिशाशूल-अग्नेय एवं दक्षिण
।।अथ राशि फलम्।।
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.