Chaitra 2024 Festivals List: होली से होगी नए साल की शुरुआत, जानें चैत्र मास में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहारों की लिस्ट
Chaitra 2024 Festivals List: चैत्र मास को आध्यात्मिक और ज्योतिष दृष्टिकोण से बहुत ही खास माना जाता है. चैत्र मास में सबसे बड़ा त्योहार चैत्र नवरात्रि है. आइए जानते हैं चैत्र मास कब से शुरू हो रहा है और व्रत त्योहारों की सूची के बारे
By Radheshyam Kushwaha | April 2, 2024 1:43 PM
Chaitra 2024 Festivals List: होली से नए मास की शुरुआत हो जाएगी. होली का त्योहार नए साल के पहले दिन मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास साल का पहला महीना होगा. चैत्र मास में मौसम में बदलाव के साथ ही बहुत सारे व्रत-त्योहार भी आते हैं. चैत्र मास में सबसे बड़ा त्योहार चैत्र नवरात्रि है. चैत्र मास को आध्यात्मिक और ज्योतिष दृष्टिकोण से बहुत ही खास माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि चैत्र महीने में ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी. धार्मिक मान्यता के अनुसार चैत्र में पूजा-पाठ व स्नान-दान करने से जीवन में आने वाली समस्याएं दूर हो जाती है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. आइए जानते हैं चैत्र मास कब से शुरू हो रहा है और व्रत त्योहारों की सूची के बारे में विस्तार से…
चैत्र मास 2024 आरंभ तिथि
पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की शुरुआत 26 मार्च 2024 दिन मंगलवार से शुरू हो रहा है और इस महीने का समापन 23 अप्रैल 2024 को होगा. चैत्र मास में नवरात्रि पर्व मनाया जाएगा. ‘नवरात्रि’ चैत्र मास में पड़ने वाले त्योहारों में से प्रमुख है. हिंदू नववर्ष का शुभारंभ चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन होगा. चैत्र मास में भगवान विष्णु, प्रभु श्री राम, मां दुर्गा और सूर्य देव की आराधना का विधान है. क्योंकि इसी माह में सूर्य राशि चक्र के पहले राशि मेष राशि में प्रवेश करते हैं.
चैत्र माह 2024 के व्रत-त्योहार
26 मार्च 2024 दिन मंगलवार को चैत्र मास शुरू
27 मार्च 2024 दिन बुधवार को होली भाई दूज
28 मार्च 2024 दिन गुरुवार को संकष्टी चतुर्थी
30 मार्च 2024 दिन शनिवार को रंग पंचमी
1 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को शीतला सप्तमी
2 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को शीतला अष्टमी, बुढ़वा मंगल पर्व
5 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को पापमोचनी एकादशी
6 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को शनि प्रदोष व्रत
7 अप्रैल 2024 दिन रविवार को मासिक शिवरात्रि व्रत
8 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को सोमवती अमावस्या
9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को चैत्र नवरात्रि का आरंभ और गुड़ी पड़वा
10 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को झूलेलाल जयंती
11 अप्रैल 2024 दिन बृहस्पतिवार को गौरी पूजा, गणगौर पूजा
12 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को रोहिणी व्रत
13 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को बैसाखी पर्व
14 अप्रैल 2024 दिन रविवार को यमुना छठ
16 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को अशोक अष्टमी
17 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को राम नवमी
19 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को कामदा एकादशी
21 अप्रैल 2024 दिन रविवार को महावीर जयंती
23 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को हनुमान जयंती और चैत्र पूर्णिमा
चैत्र मास की प्रमुख त्योहार नवरात्रि है. चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होगी और 17 अप्रैल तक रहेगी. आइए जानते है नवरात्रि में किस दिन किस देवी की पूजा होगी.
9 अप्रैल दिन मंगलवार को घटस्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा
10 अप्रैल दिन बुधवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
11 अप्रैल दिन गुरुवार को मां चंद्रघंटा की पूजा
12 अप्रैल दिन शुक्रवार को मां कुष्मांडा की पूजा
13 अप्रैल दिन शनिवार को मां स्कंदमाता की पूजा
14 अप्रैल दिन रविवार को मां कात्यायनी की पूजा
15 अप्रैल दिन सोमवार को मां कालरात्रि की पूजा
16 अप्रैल दिन मंगलवार को मां महागौरी की पूजा
17 अप्रैल दिन बुधवार को मां सिद्धिदात्री दुर्गा महा नवमी पूजा
18 अप्रैल दिन गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन