Chaitra Navratri 2024 : चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों में देवी मां के 9 रूपों की पूजा की जाती है. इन दिनों में किए गए कई उपाय अत्यंत फलदायी माने जाते हैं. इन उपायों से धन की देवी लक्ष्मी को भी प्रसन्न किया जा सकता है. आइए जानते हैं क्या हैं वो सरल उपाय, जिन्हें अपनाकर आप मां लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं.
Chaitra Navratri में करें ये उपाय
- मां लक्ष्मी को लाल रंग अत्यंत प्रिय है. तो इस नवरात्रि देवी मां को प्रसन्न करने के लिए उन्हें लाल रंग के वस्त्र, फूल और मिठाई अर्पित करें. मां लक्ष्मी को भी सुहाग का सामान पसंद है. इसलिए उन्हें बिंदी, सिन्दूर, कंघी और दर्पण अर्पित करें. नवरात्रि के दौरान मां लक्ष्मी और मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए हर दिन उनके सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं.
- मां लक्ष्मी को लाल फूल बहुत पसंद हैं. इसलिए नवरात्रि के दौरान आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए देवी मां को लाल गुलाब, कमल या गेंदे के फूल चढ़ाएं. माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु एक साथ रहते हैं. तो इस नवरात्रि भगवान विष्णु की भी पूजा करें. भगवान विष्णु की पूजा से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
- नवरात्रि के दौरान रोज सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं. मां लक्ष्मी को खीर बहुत पसंद है. इसलिए उन्हें खीर का भोग लगाएं. नवरात्रि के दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. इससे मां दुर्गा और लक्ष्मी दोनों की विशेष कृपा बरसेगी.
- मां लक्ष्मी को तांबे का सिक्का या कोई अन्य वस्तु अर्पित करें और पूजा के बाद इसे अपने पर्स में रखें. इससे आप पर मां की कृपा बरसेगी और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. नवरात्रि के दौरान घर की साफ-सफाई भी बहुत जरूरी है. इस दौरान सच बोलें, झूठ बोलने से बचें और क्रोध न करें. इस दौरान दान-पुण्य करना लाभकारी होता है.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्र
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
Also Read : Surya Gochar : 12 साल बाद सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में करेंगे गोचर, इन राशि वालों की खुलेगी किस्मत
Rakshabandhan 2025: राखी बंधवाते समय भाई को किस दिशा में बैठाना शुभ, रक्षाबंधन पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Sawan Pradosh Vrat 2025: श्रावण मास का अंतिम प्रदोष व्रत आज, इस विधि से करें पूजा
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इस बार 95 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ योग, मिलेगा दोगुना फल
Aaj Ka Panchang: आज 6 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी