Mata Rani Bhajan 2025: नवरात्रि 30 मार्च से 6 अप्रैल तक मनाया जा रहा है. नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है. इसी नवरात्रि के पावन अवसर पर जब हर कोई मां की भक्ति में डूबा हुआ है, हम माता रानी के भजनों के एक संग्रह को पेश कर रहे हैं. अमित सैनी की आवाज में माता के इन भजनों को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. नवरात्रि का पर्व माता दुर्गा की पूजा और उनकी शक्ति की आराधना के लिए बेहद खास माना जाता है. इस समय भक्तगण नौ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की सेवा करते हैं और धार्मिकता तथा आध्यात्मिकता में लीन रहते हैं. देवी पुराण के अनुसार, इस अवधि में मां दुर्गा पृथ्वी पर निवास करती हैं, जिससे चारों ओर भक्ति का वातावरण निर्मित होता है. ऐसे में यह भजन माता की भक्ति में चार चांद लगा देगा.
संबंधित खबर
और खबरें