Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्र कल से शुरू, इस दिन मनेगी रामनवमी, आदिशक्ति की आराधना से पहले जानें मुख्य बातें

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्र को लेकर बिहार के सभी जिले के सनातनी लोग भक्ति के माहौल में डूब गए है. इधर, त्योहार को लेकर बाजार में भी चहल पहल और रौनक बढ़ गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | March 29, 2025 5:53 PM
an image

Chaitra Navratri: हिंदुओं का पवित्र त्योहार चैत्र नवरात्र रविवार यानी कल से कलश स्थापना के साथ शुरू होगा. नवरात्र को लेकर विभिन्न मंदिरों में जहां कलश स्थापना की जायेगी, वहीं लोग अपने घरों में भी कलश स्थापना कर मां भगवती का आवाहन करते हुए पूजा-अर्चना करेंगे. नवरात्र को लेकर बिहार के सभी जिले के सनातनी लोग भक्ति के माहौल में डूब गए है. इधर, त्योहार को लेकर बाजार में भी चहल पहल और रौनक बढ़ गयी है, तो पूजन सामग्री की दुकानों से लेकर फल की दुकानों में भीड़ दिख रही है. पूरा शहर केशरिया रंगों के महावीरी झंडे से पट गया हैं. गौरतलब है कि नौ दिनों तक रहने वाला नवरात्र इस बार आठ दिन का ही होगा. रविवार को कलश स्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत होगी और पहले दिन मां जगदंबा के भक्त देवी शैलपुत्री की आराधना करेंगे. इधर, चैत्र नवरात्र के बाद भगवान राम का जन्मदिवस रामनवमी का त्योहार छह अप्रैल को मनाया जायेगा.

हिंदू नववर्ष की होगी रविवार से शुरुआत

गौरतलब है कि नवरात्र के पहले दिन से ही हिंदू नवसंवत्सर की भी शुरुआत होती है. ऐसे में इस दिन को लेकर विशेष तैयारी की जाती है. कैमूर स्थित डाकेश्वर मंदिर के पुजारी उपेंद्र तिवारी ने बताया कि नवरात्र के दिनों में आदि शक्ति मां दुर्गा, गौरी की पूजा-अर्चना पुण्य देने के साथ विशेष फलदायी होता है. महानवमी पुष्य नक्षत्र के कर्क लगन में मनाया जाता है.

रविवार की सुबह होगी मां शैलपुत्री की आराधना

चैत्र नवरात्र के पहले दिन रविवार को यानी कल माता शैलपुत्री की पूजा की जायेगी. माता शैलपुत्री की पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है. देवी मंदिरों खासकर भगवानपुर स्थित माता मुंडेश्वरी मंदिर, मदुरना स्थित चंद्रेश्वरी मंदिर, शहर स्थित देवी मंदिर आदि जगहों में देवी मां को प्रसन्न करने के लिए घट स्थापना सुबह की जायेगी, इसके बाद संध्या समय सभी जगहों पर ज्योति कलश जलायी जाती है.

नवरात्र को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल

रविवार से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र को लेकर बाजारों में खासी रौनक नजर आ रही है. कल नवरात्र का प्रथम दिन है, तो इसे लेकर शनिवार को बाजार में खूब खरीदारी भी की गयी. खासकर श्रद्धालुओं ने पूजा से संबंधित ही सामग्री की खरीदारी की. नवरात्र के आगमन को लेकर बाजारों में काफी रौनक नजर आयी, दुकानों के बाहर जगह-जगह मां दुर्गा की चुनरी सज गयी है. वहीं, जगह-जगह पर पूजा संबंधित सामग्री स्टालें भी लगाये गये है. इस बार बाजार में मां दुर्गा की एक से बढ़कर एक चुनरी आयी है, जो 55 रुपये से लेकर करीब 150 रुपये तक उपलब्ध है. इसी प्रकार नारियल भी 30 रुपये तक की कीमत में मिल जा रहा है.

Also Read: कल से शुरू हो रहा चैत्र नवरात्रि 2025, जानें मां शैलपुत्री की पूजा विधि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version