Devshayani Ekadashi 2025 : सोते हुए विष्णु से कीजिए यह 5 पावन प्रार्थनाएं, खुलेंगे सौभाग्य के द्वार

Devshayani Ekadashi 2025 : देवशयनी एकादशी पर ये पांच प्रार्थनाएं न केवल आपको आध्यात्मिक उन्नति की ओर ले जाएंगी, बल्कि आपके जीवन में खुशहाली और सौभाग्य के द्वार भी खोलेंगी.

By Ashi Goyal | June 30, 2025 5:00 PM
an image

Devshayani Ekadashi 2025 : देवशयनी एकादशी को भगवान विष्णु के विश्राम दिवस के रूप में जाना जाता है. यह एकादशी खास रूप से भगवान विष्णु की अनंत शयन की उपासना का दिन है. इस दिन सोते हुए भगवान विष्णु की भक्ति और प्रार्थनाएं बेहद फलदायी मानी जाती हैं. आइए जानें, देवशयनी एकादशी पर कौन‑सी ऐसी पावन प्रार्थनाएं हैं, जिन्हें करने से आपके जीवन के सभी सौभाग्य के द्वार खुल जाएंगे:-

– भगवान विष्णु के अनंत शयन की आराधना करें

देवशयनी एकादशी को भगवान विष्णु अनंत शय्यां पर विश्राम करते हैं. इस दिन सोते हुए भगवान विष्णु को ध्यान में रखकर उनकी आराधना करें और उनसे अपनी जीवन में स्थिरता एवं शांति की कामना करें. इस प्रार्थना से मन की शांति प्राप्त होती है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.

– सारे पापों से मुक्ति की प्रार्थना करें

भगवान विष्णु सर्वधर्म और सर्वप्राणियों के रक्षक हैं. देवशयनी एकादशी के पवित्र दिन में उनसे अपने पापों की क्षमा मांगें. यह प्रार्थना आपके मन से नकारात्मकता और अधर्म का नाश करेगी और आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी.

– धन-वैभव और समृद्धि की याचना करें

भगवान विष्णु को धन-वैभव और समृद्धि का स्त्रोत माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के शयन के समय, उनसे अपने परिवार और व्यापार में वृद्धि के लिए प्रार्थना करें. इससे आपके आर्थिक संकट दूर होंगे और धन की वर्षा होगी.

– स्वास्थ्य एवं लंबी आयु के लिए प्रार्थना करें

देवशयनी एकादशी का महत्व केवल भौतिक सुख तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य और आयु के लिए भी शुभ दिन है. सोते हुए भगवान विष्णु से अपने और अपने परिवार के सदस्यों की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए आशीर्वाद मांगे.

– अज्ञान और भ्रम से मुक्ति की प्रार्थना करें

भगवान विष्णु ज्ञान के स्वरूप हैं. इस पावन दिन पर उनसे यह प्रार्थना करें कि वे आपको जीवन के सही मार्ग पर चलने का ज्ञान दें और अज्ञानता व भ्रम के अंधकार से मुक्ति दिलाएं. इससे आपका मन दृढ़ होगा और जीवन के सभी निर्णय सही दिशा में होंगे.

यह भी पढ़ें : Devshayani Ekadashi 2025: अगर भगवान विष्णु सो रहे हैं, तो हमारी प्रार्थना कौन सुन रहा है?

यह भी पढ़ें : Devshayani Ekadashi 2025 के दिन इन 5 चीजों का दान करने से मिलता है शुभ फल

यह भी पढ़ें : Ashadha Gupt Navratri 2025: गुप्त नवरात्रि के समय संकटों का निवारण कीजिए, अपनाएं ये उपाय

देवशयनी एकादशी पर ये पांच प्रार्थनाएं न केवल आपको आध्यात्मिक उन्नति की ओर ले जाएंगी, बल्कि आपके जीवन में खुशहाली और सौभाग्य के द्वार भी खोलेंगी. इस दिन की उपासना और प्रार्थना को विधिपूर्वक करें और प्रभु विष्णु के अनंत आशीर्वाद से अपने जीवन को उज्जवल बनाएं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version