Diwali 2024 Actual Date: इस दिन मनाई जाएगी दिवाली, काशी के विद्वानों ने किया स्पष्ट

Diwali 2024 Actual Date: दीपावली के त्योहार के संबंध में पंचांग में विभिन्न तिथियों के कारण असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस असमंजस को समाप्त करने के लिए काशी के विद्वानों से यह प्रश्न किया गया कि दीपावली कब मनाई जानी चाहिए.

By Shaurya Punj | October 18, 2024 12:51 PM
an image

Diwali 2024 Actual Date: विद्वानों के बीच मतभेद और पंचांगों में असमानता के कारण अब हर त्योहार दो दिन मनाए जाने लगे हैं. रक्षाबंधन, होली और दीपावली के संबंध में हर वर्ष भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है. इस वर्ष भी देश के विभिन्न हिस्सों में 31 अक्टूबर को दीपावली मनाने की योजना है, जबकि कुछ स्थानों पर 1 नवंबर को पर्व मनाने की चर्चा हो रही है.

सलमान खान को इस मंदिर में मत्था टेकने की बात कह चुके हैं लॉरेंस बिश्नोई, जानें यहां की खासियत

कब मनाई जाएगी दिवाली ?

दीपावली के संदर्भ में काशी विद्वत परिषद और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग ने स्थिति को स्पष्ट किया है. उनके अनुसार, 1 नवंबर को प्रदोष व्यापिनी संध्या का अभाव होने के कारण 31 अक्टूबर को दीपावली मनाना उचित है.

दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है ?

काशी के पंचांगों के अनुसार, कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3:12 बजे से एक नवंबर की शाम 5:13 बजे तक रहेगी. दिवाली के अवसर पर लक्ष्मी पूजा का सर्वोत्तम समय सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल और स्थिर लग्न में होता है. इस दिन भगवान गणेश, देवी सरस्वती और महाकाली की भी पूजा की जाती है. ये सभी शुभ मुहूर्त 31 अक्टूबर को उपलब्ध होंगे.

इन जगहों पर दिवाली की तिथि को लेकर संशय

देश के कुछ क्षेत्रों, जैसे गुजरात, राजस्थान और केरल, में 31 अक्टूबर और 1 नवंबर के बीच अमावस्या की स्थिति को लेकर कुछ असमंजस उत्पन्न हुआ था. इन स्थानों पर अमावस्या का एक भाग 1 नवंबर के प्रदोष काल तक विस्तारित है, जिसके परिणामस्वरूप वहां दीपावली की तिथि को लेकर विभिन्न दृष्टिकोण उभर रहे थे.

जानिए किस दिन कौन सा त्योहार मनाया जाएगा

29 अक्टूबर – धनतेरस
30 अक्टूबर – नरक चतुर्दशी
31 अक्टूबर – दीपावली
2 नवंबर – अन्नकूट और गोवर्धन पूजा
3 नवंबर – यम द्वितीया, भाई दूज, चित्रगुप्त पूजा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version