Diwali 2024 Date: दिवाली का त्योहार 1 या 2 नवंबर को मनाया जाएगा? जानें सही तिथि और धनतेरस की तारीख
Diwali 2024 Date: दिवाली आमतौर पर हिंदू चन्द्र-सौर महीनों अश्विन और कार्तिक के दौरान मनाई जाती है, जो आमतौर पर अक्टूबर के मध्य और नवंबर के मध्य में आते हैं. चलिए जानते हैं दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त के बारे में
By Shaurya Punj | September 26, 2024 5:52 PM
Diwali 2024 Date: , जिसे दीपावली/दीपावली के नाम से भी जाना जाता है, एक हिंदू धार्मिक त्यौहार है जिसे “रोशनी के त्यौहार” के रूप में मनाया जाता है, जो अंधकार (या बुराई) पर प्रकाश (या अच्छाई) की शक्तियों की जीत का प्रतीक है. चलिए जानते हैं दिवाली पूजा की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में
दीवाली के अवसर पर पूजा का आयोजन शुभ समय में करना आवश्यक है. घर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें. संध्या के समय चौकी पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें. फिर उन्हें फूलों की माला, रोली और चंदन अर्पित करें. दीप जलाकर आरती करें और मंत्रों का जाप करें. फल और मिठाई का भोग अर्पित करें. जीवन में सुख और शांति की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें.