इस दिन मनाई जाएगी द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी, जानें मुहूर्त व पूजा-विधि
Dwijapriya Sankashti Chaturthi 2025: फाल्गुन मास में आने वाली कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी को द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान गणेश के द्विजप्रिय रूप की विशेष पूजा और अर्चना की जाती है. इस व्रत के पालन से भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है और जीवन की समस्त बाधाएं समाप्त हो जाती हैं.
By Shaurya Punj | February 15, 2025 7:10 AM
Dwijapriya Sankashti Chaturthi 2025: द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाता है. यह व्रत सुहागिन महिलाएं अपने परिवार और संतान के सुखद जीवन की कामना के लिए करती हैं. इस व्रत का पालन करना बहुत शुभ माना जाता है. इसे करने से संकटों से छुटकारा मिलता है और गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए इस व्रत की तिथि, शुभ मुहूर्त और इसके महत्व के बारे में जानते हैं.
कब है द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी
उदया तिथि के अनुसार द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी व्रत 16 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.