31 मार्च या 1 अप्रैल? कब होगा ईद के चांद का दीदार

Eid 2025: इद उल फितर को मीठी ईद के रूप में भी जाना जाता है. यह हर वर्ष रमजान के महीने के समाप्त होने के बाद मनाया जाता है. इस्लाम के दृष्टिकोण से, इद एक महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहार है.

By Shaurya Punj | March 27, 2025 8:17 AM
an image

Eid 2025, Kab Hai Eid Al Fitr: ईद-उल-फितर इस्लाम के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. यह त्योहार रमजान के पवित्र महीने के अंत में मनाया जाता है और इसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन विशेष रूप से सेवइयों की खीर बनाई जाती है. रमजान का महीना समाप्त होने के बाद चांद के दर्शन से ही ईद की तिथि का निर्धारण होता है. आइए जानते हैं कि इस वर्ष ईद कब मनाई जाएगी? 31 मार्च या 1 अप्रैल 2025 को.

जानें चांद के दीदार का समय

इस वर्ष 2 मार्च को रमजान का पवित्र महीना आरंभ हुआ था, और अब यह अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. ईद-उल-फितर की सही तिथि चांद के दर्शन पर निर्भर करती है. यदि शव्वाल का चांद 30 मार्च की रात को दिखाई देता है, तो ईद का त्योहार 31 मार्च, सोमवार को मनाया जाएगा. दूसरी ओर, यदि चांद 31 मार्च की रात को नजर आता है, तो ईद 1 अप्रैल को मनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: रोजा इफ्तार में खजूर खाने की खास वजह, जानिए इसका धार्मिक महत्व

रमजान के महीने का महत्व

रमजान के महीने में रोजा रखते समय मुसलमान सांसारिक भोगों और अनावश्यक खर्चों से दूर रहते हैं और दान करते हैं. इस पवित्र माह के समापन पर ईद-उल-फितर का उत्सव मनाया जाता है, जिसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है. यह त्योहार रमजान के 30 दिनों के पूर्ण होने के बाद आता है, और इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं प्रदान करते हैं. माह-ए-रमजान अल्लाह का खास महीना है. इस महीने में रमजान के रोजा फर्ज है. एक फर्ज नमाज का सवाब इस महीने में 70 गुना बढ़ जाता है. तरावीह की नमाज का भी महत्वपूर्ण स्थान है. यह माना जाता है कि रमजान में हर अच्छे कार्य का फल अल्लाह स्वयं देते हैं. हर स्वस्थ व्यक्ति पर रोजा रखना आवश्यक है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version