Ganesh Ji ke Upay: भगवान गणेश को बुद्धि, समृद्धि और शुभता का देवता माना जाता है. हर शुभ कार्य की शुरुआत उनके नाम के साथ होती है. कहते हैं कि अगर गणपति बप्पा प्रसन्न हो जाएं, तो जीवन की हर बाधा आसान हो जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खास चीजें ऐसी हैं जो उन्हें अति प्रिय हैं? अगर इन चीजों को श्रद्धा से अर्पित किया जाए, तो भगवान गणेश बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं.
दूर्वा (दूब)
भगवान गणेश को दूर्वा बहुत प्रिय है. बिना दूर्वा के उनकी पूजा अधूरी मानी जाती है. धार्मिक मान्यता है कि ऋषि कश्यप ने गणेश जी की पेट की जलन शांत करने के लिए उन्हें दूर्वा दी थी, जिससे उन्हें राहत मिली. तभी से दूर्वा का विशेष महत्व है. पूजा के समय “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र के साथ दूर्वा अर्पित करना चाहिए.
लाल गुड़हल का फूल
लाल रंग गणपति बप्पा को बेहद पसंद है. पूजा में लाल गुड़हल का फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है. यह फूल न केवल सौभाग्य का प्रतीक है, बल्कि श्रद्धा से चढ़ाया जाए तो यह आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है.
लाल सिंदूर
गणेश पुराण में वर्णित है कि बप्पा ने एक असुर का संहार करके उसके रक्त को अपने शरीर पर लगाया था, जिससे लाल रंग उन्हें प्रिय हो गया. इसलिए उन्हें लाल सिंदूर चढ़ाना विशेष फलदायी माना गया है. सिंदूर शुभता और मंगल का प्रतीक है, जो घर में सकारात्मकता लाता है.
मोदक और लड्डू
मोदक को गणेश जी का सबसे प्रिय भोग माना जाता है. इसके अलावा, मोतीचूर, बेसन और बूंदी के लड्डू भी उन्हें अर्पित किए जा सकते हैं. शुद्ध घी से बने ये लड्डू गणपति बप्पा को बहुत प्रिय हैं. इनका भोग लगाकर आप उनके आशीर्वाद के पात्र बन सकते हैं.
यह भी पढ़े: Swapan Shastra: खतरे की घंटी! सपने में दिखीं ये चीजें तो मंडरा रहा है मौत का साया