Ganga Dussehra 2025 पर क्या न दान करें, ये वस्तुएं ला सकती हैं दुर्भाग्य

Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा 2025 पर दान का अत्यधिक महत्व है, क्योंकि उचित वस्तुओं का दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. हालांकि, कुछ वस्तुओं का दान दुर्भाग्य और बाधाओं का कारण बन सकता है. इसलिए, दान सामग्री का चयन सावधानीपूर्वक करना आवश्यक है ताकि सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.

By Shaurya Punj | May 22, 2025 2:45 PM
an image

Ganga Dussehra 2025: हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का पर्व बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है. यह वो खास दिन होता है जब माँ गंगा की पूजा, स्नान और दान का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इस दिन किया गया पुण्य कई गुना बढ़कर फल देता है. साल 2025 में गंगा दशहरा का त्योहार 5 जून, गुरुवार को मनाया जाएगा.

गंगा दशहरा को लेकर एक विशेष बात और कही जाती है कि इस दिन जो भी चीज दान की जाती है वो ‘दश’ यानी 10 के अंक में होनी चाहिए– जैसे 10 फल, 10 वस्त्र, 10 लोटा जल आदि. इसका मतलब है कि जितना दान करोगे, उसका फल दस गुना ज्यादा मिलेगा. लेकिन यहां एक बात बेहद जरूरी है– अगर दान गलत चीज का हो गया, तो पुण्य की जगह पाप लग सकता है. तो आइए जानते हैं कि गंगा दशहरा जैसे पवित्र दिन पर कौन सी चीजें दान नहीं करनी चाहिए, और कौन सी चीजें दान करना सबसे शुभ माना गया है.

गंगा दशहरा पर इन 3 चीजों का दान करने से बचें

गंदी, टूटी-फूटी या धारदार चीजें

गंगा दशहरा पर कभी भी फटे पुराने कपड़े, टूटा बर्तन, बासी खाना या चाकू-कैंची जैसी धारदार वस्तुएं दान न करें. ऐसी चीजों का दान मां लक्ष्मी को नाराज करता है और राहु जैसे अशुभ ग्रहों का प्रभाव बढ़ता है. यहां तक कि पक्षियों या जानवरों को खाना देने से पहले भी ध्यान रखें कि वह ताजा और शुद्ध हो.

L नाम वाले लोग इन उपायों से पाएं करियर में तरक्की और सफलता

काले रंग के कपड़े

काले कपड़े नकारात्मकता और अशुभता का प्रतीक माने जाते हैं. इस दिन अगर कोई व्यक्ति काले रंग के कपड़े दान करता है तो उसके रिश्तों में दरार आ सकती है और समाज में मान-सम्मान को भी नुकसान हो सकता है.

चावल और काले दाल जैसे अनाज

इस साल गंगा दशहरा गुरुवार को पड़ रहा है. गुरुवार को चावल और काली दाल का दान वर्जित माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से बृहस्पति ग्रह कमजोर होता है, जिससे आर्थिक परेशानियां और वैवाहिक जीवन में अड़चनें बढ़ सकती हैं.

गंगा दशहरा पर क्या दान करना चाहिए?

अब जब ये समझ आ गया कि क्या नहीं दान करना चाहिए, तो चलिए जानते हैं कि इस शुभ दिन पर क्या दान करने से सौभाग्य और पुण्य दोनों बढ़ते हैं.

गर्मी से राहत देने वाली चीजें

गर्मी के मौसम में छाता, टोपी, चप्पल या जूते जैसी चीजों का दान बेहद पुण्यदायी माना गया है. ऐसा करने से व्यक्ति को तेज़ धूप और जीवन की मुश्किलों से भी राहत मिलती है.

ठंडी और राहत देने वाली खाद्य वस्तुएं

सत्तू, मौसमी फल, खीरा-ककड़ी, बेल का शरबत, और मटके में ठंडा पानी भरकर दान करना बहुत शुभ होता है. इसे करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.

सूती वस्त्र

इस दिन ब्राह्मण को सफेद या हल्के रंग के सूती वस्त्र जैसे गमछा, धोती या कुरता दान करना बहुत पुण्यकारी माना जाता है.

दक्षिणा देना न भूलें

दान के साथ-साथ ब्राह्मण या जरूरतमंद को अपनी क्षमता अनुसार दक्षिणा (नकद धनराशि) जरूर दें. यह माना जाता है कि इससे पुराने पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है.

गंगा दशहरा एक ऐसा पावन मौका है जब गंगा मां की कृपा से जीवन के सारे दोष मिट सकते हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि दान सोच-समझकर किया जाए. अगर सही चीजें दान करेंगे तो दस गुना पुण्य मिलेगा, लेकिन अगर गलती से भी गलत चीजें दान कर दीं, तो नुकसान हो सकता है. इसलिए इस गंगा दशहरा पर करें शुद्ध मन से पूजा, स्नान और दान और पाएं मां गंगा का अखंड आशीर्वाद.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version