Gayatri Mantra: जब जीवन में आए परेशानी, तो करें गायत्री मंत्र का स्मरण

Gayatri Mantra: जब जीवन में समस्याएं, मानसिक तनाव या असफलताएं घेर लें, तो आध्यात्मिक शांति के लिए गायत्री मंत्र का स्मरण अत्यंत प्रभावी माना गया है. यह मंत्र न केवल मन को शांत करता है, बल्कि बुद्धि को जाग्रत कर सही निर्णय लेने की शक्ति भी प्रदान करता है.

By Shaurya Punj | May 29, 2025 11:09 AM
an image

Gayatri Mantra: भारतीय सनातन धर्म में गायत्री मंत्र को अत्यंत प्रभावशाली और दिव्य माना गया है. यह मंत्र न केवल आध्यात्मिक उन्नति का साधन है, बल्कि जीवन के समस्त कष्टों और बाधाओं को दूर करने में भी सक्षम है. ऋग्वेद से उद्भवित यह मंत्र ब्रह्मा, विष्णु, महेश – त्रिदेवों की शक्ति को समाहित करता है और संपूर्ण ब्रह्मांड की सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है.

गायत्री मंत्र इस प्रकार है

ॐ भूर्भुवः स्वः
तत्सवितुर्वरेण्यं
भर्गो देवस्य धीमहि
धियो यो नः प्रचोदयात्.

इसका अर्थ है – “हे प्रभु! आप जो भू (पृथ्वी), भुवः (आकाश), और स्वः (स्वर्ग) के स्वामी हैं, आप सर्वश्रेष्ठ, तेजस्वी और पूजनीय हैं. हम आपके दिव्य तेज का ध्यान करते हैं. कृपया हमारे बुद्धि को सद्‌मार्ग पर प्रेरित करें.”

Q नाम के जातकों को किस देवता की करनी चाहिए उपासना?

गायत्री मंत्र का जाप मानसिक, शारीरिक और आत्मिक तीनों स्तरों पर कल्याणकारी होता है. इसके नियमित जाप से चित्त में शांति आती है, मन एकाग्र होता है और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है. यह मंत्र मानसिक तनाव, भय, चिंता, असफलता और दुःख जैसे नकारात्मक भावनाओं को समाप्त करता है और व्यक्ति को आत्मबल प्रदान करता है.

धार्मिक मान्यता के अनुसार, गायत्री मंत्र का जाप सूर्योदय और सूर्यास्त के समय करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इसे प्रतिदिन श्रद्धा और नियमपूर्वक करने से व्यक्ति के जीवन में अद्भुत परिवर्तन देखने को मिलते हैं. बुद्धि का विकास, निर्णय क्षमता में वृद्धि और आत्मविश्वास में मजबूती जैसे लाभ प्राप्त होते हैं.

वास्तव में, गायत्री मंत्र केवल एक धार्मिक मंत्र नहीं है, बल्कि यह ऊर्जा, चेतना और दिव्यता का एक स्रोत है. जब भी जीवन में समस्याएं घेर लें, निराशा और भय सताने लगे, तो गायत्री मंत्र को अपना सहारा बनाएं. यह मंत्र न केवल कष्टों को दूर करता है, बल्कि जीवन को उद्देश्यपूर्ण और शुभता से भर देता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version