Good Friday 2025 के मौके पर ईसा मसीह के वो विचार जो हर मुश्किल में देंगे हिम्मत

Good Friday 2025: इस वर्ष गुड फ्राइडे 18 अप्रैल को मनाया जाएगा. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन जीसस को क्रूस पर चढ़ाया गया था. इसी कारण, ईसाई समुदाय इस दिन को उत्सव के रूप में मनाने के बजाय उपवास रखकर चर्च में प्रार्थना करते हैं. इस विशेष अवसर पर, हम आपको येशु मसीह के प्रेरणादायक उद्धरणों के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं.

By Shaurya Punj | April 17, 2025 12:14 PM
an image

Good Friday 2025 Quotes in Hindi:कल गुड फ्राइडे है. बाइबल के अनुसार, इसी दिन ईसाई धर्म के प्रभु ईसा मसीह के खिलाफ साजिश की गई थी, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें सूली पर चढ़ाया गया. इस विशेष अवसर पर, आप अपने प्रियजनों को ईसा मसीह के महत्वपूर्ण संदेश भेज सकते हैं.

Good Friday 2025 Quotes: शत्रुओं से भी प्रेम करो

यीशू ने हमें सिखाया कि हमें उन लोगों से भी प्रेम करना चाहिए जो हमें परेशान करते हैं और उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए. ऐसा करने से आप उस पिता की संतान बन जाएंगे जो स्वर्ग में है. इसके परिणामस्वरूप, आपके साथ कभी कुछ बुरा नहीं होगा.

कल है गुड फ्राइडे, जानिए इसका धार्मिक महत्व

Good Friday 2025 Quotes: अपनी संपत्ति गरीबों में भी बांटो

ईसा मसीह ने यह संदेश दिया कि हमें अपनी कमाई का कुछ हिस्‍सा गरीबों में दान भी करना चाहिए. अगर हम ऐसा करते हैं तो हमें स्‍वर्ग का खजाना मिलेगा.

Good Friday 2025 Quotes: एक दूसरे से प्रेम करो

ईसा मसीह ने यह संदेश दिया कि हमें अपनी आय का एक हिस्सा गरीबों को दान करना चाहिए. यदि हम ऐसा करते हैं, तो हमें स्वर्ग का खजाना प्राप्त होगा.

Good Friday 2025 Quotes: ऐसे प्‍यार का कोई अर्थ नहीं

ईसा मसीह ने ऐसे प्‍यार को निरर्थक बताया है. उन्‍होंने क‍हा यदि आप सिर्फ उन्हें ही प्यार करते है जो आपसे प्यार करते हैं तो आपने ऐसा क्या किया? ऐसा तो एक कर देने वाला भी करता है फिर आपमें उनमें फर्क क्या है.

Good Friday 2025 Quotes: सेवा ही सबसे बड़ा धर्म

धर्म को लेकर उन्‍होंने नई परिभाषा बताई. उन्‍होंने कहा मनुष्‍य के लिए एक-दूसरे की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. जो दूसरों की मदद करते हैं ईश्वर उनकी मदद करते हैं. मन से स्वार्थ और लालच की भावना निकालकर प्रेम करें.

Good Friday 2025 Quotes: ऐसे करो ईश्‍वर को प्राप्‍त

ईश्‍वर महान हैं. अगर आप उनसे मांगते हैं तो जरूर मिलेगा अगर खोजते हैं तो जरूर प्राप्त भी होगा, इसलिए मैं कहता हूं कि ईश्वर के दरवाजे खटखटाओ ईश्वर तुम्हारी जरूर सुनेगा और तुम्हारे लिए दरवाजे खोल दिए जाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version