Good Friday 2025 Wishes: गुड फ्राइडे पर इन संदेशों के जरिए करें प्रभु यीशु को स्मरण

Good Friday 2025 Wishes: हर वर्ष ईस्टर से पूर्व शुक्रवार को गुड फ्राइडे के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष गुड फ्राइडे 18 अप्रैल को है. यह दिन ईसा मसीह की स्मृति में समर्पित है, क्योंकि इसी दिन उन्हें सूली पर चढ़ाया गया था. इसे ब्लैक फ्राइडे भी कहा जाता है, और इस दिन लोग शोक मनाते हैं. गुड फ्राइडे के अवसर पर, आप अपने मित्रों, परिवार और अन्य लोगों के साथ सोशल मीडिया जैसे वाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से ईसा मसीह के महत्वपूर्ण विचार साझा कर सकते हैं. इन विचारों को अपनाने से जीवन में शांति प्राप्त हो सकती है.

By Shaurya Punj | April 18, 2025 4:30 AM
an image

Good Friday 2025 Wishes: आज 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है, जो ईसाई धर्म के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है. यह दिन प्रभु यीशु के बलिदान की स्मृति में समर्पित है. इस अवसर पर, हम सभी को अपनी आत्मा को शुद्ध करने और दूसरों के प्रति अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. इस गुड फ्राइडे पर, आइए हम सभी मिलकर प्रभु की कृपा से अपने जीवन को और अधिक उत्कृष्ट बनाएं और अपने प्रियजनों के साथ शुभकामनाएं, संदेश, उद्धरण और चित्र साझा करें.

Good Friday 2025 Wishes: प्रभु यीशु के चरणों की धूल

प्रभु यीशु के चरणों की धूल है हम,
प्रभु के लिये, प्यारे फूल है हम,
इन्हीं फूलों को बचाया और बगीचे को सजाया,
हमारे पापों को प्रभु ईशु ने है अपनाया,
और मनुष्य को ईश्वरता का पाठ है पढ़ाया,
आज पवित्र दिन ये गुड फ्राइडे का है आया.
हैप्पी गुड फ्राईडे 2025

आज मनाया जा रहा है Good Friday 2025, जानिए क्रिश्चियन समुदाय के लिए क्यों खास है यह दिन 

Good Friday 2025 Wishes: अगर सुख है तो परेशानियां

अगर सुख है तो परेशानियां भी बहुत हैं,
जिंदगी में लाभ है तो हानियां भी बहुत हैं,
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए,
उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं.
गुड फ्राइडे

Good Friday 2025 Wishes: जिस दिन हमारा मन परमात्मा

जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने लगेगा
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी

Good Friday 2025 Wishes: जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे

जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है,
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है,
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक्त,
दुआ देना, दुआ लेना, गुड फ्राइडे का दिन है!

Good Friday 2025 Wishes: चर्च को फूलों से सजाया है

चर्च को फूलों से सजाया है,
गमों को उसने मिटाया है,
भटक गए थे हम सच्चाई की राह से,
सही राह पर उन्होंने लाया है,

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version