Guru Govind Singh Jayanti 2025: इस दिन मनाई जाएगी गुरु गोविंद सिंह जयंती, जानें इनके विचार और मान्यताएं
Guru Govind Singh Jayanti 2025: गुरु गोविंद सिंह जयंती का इतिहास अत्यंत प्रेरणादायक है. गुरु गोविंद सिंह सिख धर्म के दसवें गुरु थे. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, उनका जन्म विक्रम सम्वत 1723 में पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था. उनके बचपन का नाम गोविंद राय था.
By Shaurya Punj | January 4, 2025 6:00 AM
Guru Govind Singh Jayanti 2025: गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती हर वर्ष पौष माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. इस विशेष अवसर पर देशभर के सभी गुरुद्वारों को भव्य रूप से सजाया जाता है. इसके अतिरिक्त, इस दिन गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन भी किया जाता है. यह जानना महत्वपूर्ण है कि गुरु गोविंद सिंह जी सिखों के दसवें गुरु थे. उन्होंने सिख धर्म को सशक्त किया और अपने अनुयायियों को सत्य, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया.
कब मनाई जाएगी गुरु गोबिंद सिंह जयंती
साल 2025 में जनवरी के महीने में गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. यह पर्व 6 जनवरी, सोमवार को आयोजित होगा. इस दिन सिख धर्म के अंतिम और दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म हुआ था. गुरु गोबिंद सिंह जी ने केवल दस वर्ष की आयु में गुरु पद ग्रहण किया था.