Guru Purnima 2025 के दिन ये 5 पीली चीजें गुरु को अर्पित करें, मिले विशेष पितृ और गुरु ग्रह का आशीर्वाद

Guru Purnima 2025 : गुरु पूर्णिमा के दिन श्रद्धा से इन पीली चीजों को गुरु को अर्पित करने से जीवन के समस्त कष्टों का निवारण होता है.

By Ashi Goyal | July 1, 2025 10:39 PM
an image

Guru Purnima 2025 : गुरु पूर्णिमा हिन्दू धर्म का एक पावन पर्व है जो आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. यह दिन गुरु के प्रति श्रद्धा, भक्ति और आभार प्रकट करने का दिन है. सनातन धर्म में गुरु को ईश्वर के समान स्थान प्राप्त है — “गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु, गुरुर्देवो महेश्वरः” इस दिन गुरु की पूजा करने से पितृ दोष और गुरु ग्रह बृहस्पति की अशुभ दशा दूर होती है, और जीवन में ज्ञान, समृद्धि व आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त होती है, आइए जानें वे पीली वस्तुएं जो गुरु पूर्णिमा पर अर्पित करनी चाहिए:-

– पीला वस्त्र अर्पण करें

गुरु को पीले रंग का वस्त्र जैसे पीताम्बर या पीला चादर अर्पित करना अत्यंत शुभ माना गया है. यह बृहस्पति देव को प्रसन्न करता है. साथ ही यह गुरु के प्रति समर्पण और श्रद्धा का प्रतीक है. इससे जीवन में ज्ञान की वृद्धि और करियर में सफलता मिलती है.

– पीली मिठाई या बूंदी के लड्डू

गुरु को पीली मिठाइयां जैसे बेसन के लड्डू या बूंदी के लड्डू अर्पित करना बहुत फलदायक होता है. यह बृहस्पति ग्रह को बल देता है और मनोकामनाओं की पूर्ति करता है. अगर आप पितृ दोष से परेशान हैं, तो यह उपाय अत्यंत लाभकारी है.

– हल्दी

हल्दी को शुद्धता और शुभता का प्रतीक माना जाता है. गुरु को पीली हल्दी अर्पित करने से रोग, दरिद्रता और जीवन की बाधाएं दूर होती हैं. साथ ही यह उपाय वैवाहिक जीवन में भी सुख और शांति लाता है.

– पीला फल

पीले फलों का अर्पण गुरु को अत्यंत प्रिय होता है. केला, आम या पीली सेब जैसी वस्तुएं अर्पित करने से बृहस्पति की कृपा बनी रहती है. यह बुद्धि, भाग्य और संतति की उन्नति करता है.

– पीले फूल

गेंदे या चंपा जैसे पीले फूलों से गुरु की पूजा करें. यह आध्यात्मिक उन्नति में सहायक होता है और चित्त की शुद्धि करता है. इससे गुरु देव प्रसन्न होकर विशेष कृपा प्रदान करते हैं.

यह भी पढ़ें : Guru Purnima 2025 के दिन सच्चे मन से करें श्रीगणेश का स्मरण, जानिए लाभ

यह भी पढ़ें : Guru Purnima Daan 2025 : गुरु को दान में दें ये चीजें, गुरु पूर्णिमा बनेगा खास

यह भी पढ़ें : Guru Purnima 2025 के दिन करें इस सही ठंग से पूजा, बरसेगी स्वयं गुरु की कृपा

गुरु पूर्णिमा के दिन श्रद्धा से इन 5 पीली चीजों को गुरु को अर्पित करने से जीवन के समस्त कष्टों का निवारण होता है. पितरों का आशीर्वाद और बृहस्पति की अनुकंपा प्राप्त होती है. इस दिन सच्चे मन से गुरु वंदन कर उनका आशीर्वाद लें और जीवन को उज्ज्वल बनाएं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version