Happy Baisakhi 2025: बैसाखी पर आज यहां से भेजें लख-लख बधाइयां

Happy Baisakhi 2025: आज देशभर में धूमधाम के साथ बैसाखी का पर्व 13 अप्रैल, रविवार को मनाया जा रहा है. यह त्योहार मुख्य रूप से उत्तर भारत के पंजाब और हरियाणा में मनाया जाता है. बैसाखी भारत का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे सिख धर्म के अनुयायी नव वर्ष के रूप में मानते हैं. इस विशेष दिन को देश के हर हिस्से में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर अपने प्रियजनों को इस दिन की शुभकामनाएं भेजें और इस पर्व की ढेर सारी बधाई दें.

By Shaurya Punj | April 13, 2025 4:50 AM
an image

Happy Baisakhi 2025: बैसाखी का त्योहार उल्लास, उमंग और नई शुरुआत का प्रतीक है.यह दिन किसानों की मेहनत का उत्सव है, जब फसल पककर तैयार होती है और जीवन में समृद्धि आती है. इसके साथ ही यह सिख धर्म के लिए भी एक अत्यंत पावन अवसर है. इस पावन अवसर पर आप अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को सुंदर और अर्थपूर्ण संदेशों के ज़रिए शुभकामनाएं दे सकते हैं. यहां कुछ खास बैसाखी बधाई संदेश दिए जा रहे हैं जिन्हें आप भेज सकते हैं:

Happy Baisakhi 2025: खुशियों की हो बहार

खुशियों की हो बहार,सदा मुस्कराए आपका संसार.हर दिल में हो प्यार ही प्यार,ऐसी हो आपकी बैसाखी इस बार, बैसाखी 2025 की लख-लख बधाइयां

Happy Baisakhi 2025: बैसाखी का त्यौहार

बैसाखी का त्यौहार लाया खुशियों की बहार,फसल की खुशबू और अपनों का प्यार।दिल से शुभकामनाएं आपको बार-बार,मुबारक हो आपको बैसाखी 2025 का ये त्यौहार

Happy Baisakhi 2025: हर खेत लहराए

हर खेत लहराए, हर जीवन मुस्काए,बैसाखी का ये पर्व आपके जीवन में नई उमंग और नई प्रेरणा लाए.

Happy Baisakhi 2025: खुश रहो आप सदा

खुश रहो आप सदा, यही दुआ है हमारी,बैसाखी 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं हैं तुम्हारी

Happy Baisakhi 2025: गुड़ और गन्ने की मिठास हो

गुड़ और गन्ने की मिठास हो,बैसाखी पर आपका हर दिन खास हो।खुशियाँ ही खुशियाँ हों आपके पास,बैसाखी की हो बहुत शुभकामनाएं हर बार

Happy Baisakhi 2025: बैसाखी आई, खुशियां लाई

बैसाखी आई, खुशियां लाई,फसल की महक संग समृद्धि आई।आपको और आपके परिवार को बैसाखी 2025 की ढेर सारी बधाई

Happy Baisakhi 2025: बैसाखी पर करें शुभ काम

चलो आज बैसाखी पर करें शुभ काम,भूलें सारे ग़म और लें खुशियों का नाम. प्रकृति से मिलाएं दिल, और ईश्वर का लें नाम,बैसाखी 2025 पर हो सबका जीवन खुशियों से तमाम

Happy Baisakhi 2025: बैसाखी का पर्व है आया

बैसाखी का पर्व है आया,खुशियाँ संग अपने लाया।स्नेह, प्रेम और भाईचारे का संदेश,हर दिल में हो इसका विशेष प्रवेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version