Happy Eid-ul-Adha 2025 Wishes: ईद-उल-अजहा 2025 पर आज भेजें अपनों को ये खास मैसेज

Happy Eid-ul-Adha 2025 Wishes: बकरीद के इस पावन अवसर पर मुबारकबाद भेजकर आप अपने प्रियजनों के दिन को खास और यादगार बना सकते हैं. हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन संदेशों का चयन किया है, जिन्हें आप आसानी से सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं.

By Shaurya Punj | June 7, 2025 9:22 AM
an image

Happy Eid-ul-Adha 2025 Wishes: इस्लामी पंचांग के अनुसार, बकरीद यानी ईद-उल-अज़हा जु अल-हिज्जा महीने की 10वीं तारीख को मनाई जाती है. यह पर्व रमजान के लगभग 70 दिन बाद आता है और त्याग व बलिदान की भावना का प्रतीक माना जाता है. ईद-उल-अजहा का अर्थ है — कुर्बानी की ईद, जिसे मुस्लिम समुदाय बड़े श्रद्धा और आस्था के साथ मनाता है. इस दिन लोग मस्जिदों और घरों में विशेष नमाज़ अदा करते हैं, एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं और बड़ों से दुआएं प्राप्त करते हैं. अगर आप इस खास मौके पर अपने प्रियजनों को ईद की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो यहां दिए गए कुछ चुनिंदा मैसेज की मदद से आप इस पर्व को और भी यादगार बना सकते हैं. इन संदेशों के जरिए अपने अपनों को ईद-उल-अज़हा की मुबारकबाद दें और प्रेम, भाईचारे व इंसानियत का पैगाम शेयर करें.

Eid-ul-Adha 2025 Mubarak:समंदर को मिले उसका किनारा

समंदर को मिले उसका किनारा,
चांद को प्यारा सितारा
फूलों को भाए उसकी महक,
दिल को मिले उसका हमसफर
आपको और आपके परिवार को
बकरीद की ढेरों मुबारकबाद!
Happy Bakrid 2025

Bakrid 2025 आज, कैसे मनाया जाता है ईद-उल-अजहा, जानें सब कुछ 

Eid-ul-Adha 2025 Mubarak: जैसे हंसते हैं फूल

जैसे हंसते हैं फूल , ऐसे सदा हंसते रहें
दुनिया के सारे गम आप भूल जाएं
चारों तरफ फैलें खुशियां ही खुशियां
इसी उम्मीद के साथ आपको बकरीद मुबारक
Bakrid 2025 Mubarak

Eid-ul-Adha 2025 Mubarak: रात का नया चांद मुबारक

रात का नया चांद मुबारक
चांद की चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
आपको बकरीद मुबारक !
Happy Bakrid 2025

Eid-ul-Adha 2025 Mubarak: चांद की चमक छुए आपको

चांद की चमक छुए आपको,
हवा धीरे से कुछ कहे आपसे
जो दिल से चाहो, खुदा से मांग लो,
दुआ है, इस बकरा ईद वो मिल जाए आपको
Happy Bakrid 2025

Eid-ul-Adha 2025 Mubarak: ईद-उल-अज़हा की

ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद
अल्लाह आपके घर को खुशियों से भर दे और आपकी दुआओं को कुबूल फरमाए।
Happy Bakrid 2025

Eid-ul-Adha 2025 Mubarak: त्याग, श्रद्धा और भक्ति

त्याग, श्रद्धा और भक्ति का पर्व – बकरीद मुबारक!
यह ईद आपके जीवन में अमन, चैन और बरकत लेकर आए।
Happy Bakrid 2025

Eid-ul-Adha 2025 Mubarak: बकरीद की खुशियों में

बकरीद की खुशियों में शामिल हो जाइए,
दिल खोलकर मोहब्बत बांटिए और जरूरतमंदों की मदद कीजिए। ईद मुबारक!
Bakrid 2025 Mubarak

Eid-ul-Adha 2025 Mubarak: अल्लाह से दुआ है

इस खास मौके पर अल्लाह से दुआ है,
आपकी जिंदगी में कभी कोई ग़म न हो, और हर दिन एक नई खुशी लेकर आए।
Happy Bakrid 2025

Eid-ul-Adha 2025 Mubarak: रिश्तों में मिठास हो

रिश्तों में मिठास हो, दिलों में सुकून हो
कुर्बानी की यह ईद आपके लिए बरकत और रहमत का पैग़ाम लाए। ईद की बहुत सारी शुभकामनाएं।
Bakrid 2025 Mubarak

Eid-ul-Adha 2025 Mubarak: ईद पर दुआ है कि

ईद पर दुआ है कि आपके हर ग़म को अल्लाह खुशी में बदल दे,
और आपके हर कदम पर कामयाबी साथ दे।
Happy Bakrid 2025

Eid-ul-Adha 2025 Mubarak: प्यारे लफ़्ज़ों में कहें तो

प्यारे लफ़्ज़ों में कहें तो –
“हर मोड़ पर आपके साथ अल्लाह की रहमत हो,
और हर राह पर नूर बरसे।”
Bakrid 2025 Mubarak

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version