हिंदू नव वर्ष शुभ हो, यहां से अपनों को भेजें नवसंवत्सर की ढेर सारे बधाई

Happy Hindu New Year 2025: नए विक्रम संवत 2082 का आगमन निकट है. हिंदू नव वर्ष के इस विशेष अवसर पर अपने मित्रों और प्रियजनों को यह विशेष हिंदू नव वर्ष संदेश भेजें और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दें.

By Shaurya Punj | March 30, 2025 12:10 AM
an image

Happy Hindu Nav Varsh Wishes 2025: चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. आज 30 मार्च 2025 से हिंदू नव वर्ष आरंभ हो रहा है. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था. इस दिन से विक्रम संवत का नया वर्ष आरंभ होता है. जब पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमते हुए सूर्य का एक चक्र पूरा करती है और दूसरा चक्र प्रारंभ होता है, तब हिंदू नववर्ष का उत्सव मनाया जाता है.

Happy Hindu New Year 2025: आपको हार्दिक शुभकामनाएं…

नवसंवत्सर 2025 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं. यह नया वर्ष आपके जीवन में आनंद, समृद्धि और सफलता का संचार करे.
हिंदू नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं

Happy Hindu New Year 2025: नवसंवत्सर की अनेक शुभकामनाएं…

आप सभी को नवसंवत्सर की अनेक शुभकामनाएं.इस नए साल का यह पावन अवसर आपके जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करे.
हिंदू नव वर्ष 2025 की बधाई

Happy Hindu New Year 2025: नवसंवत्सर मंगलमय हो …

नवसंवत्सर मंगलमय हो. मां भगवती की कृपा से आपका जीवन सुखमय और उज्ज्वल हो. शुभकामनाएं.
हिंदू नव वर्ष 2025 शुभ हो

Happy Hindu New Year 2025: आपको दिल से बधाई …

नवसंवत्सर 2025 की आपको दिल से बधाई. यह नया वर्ष नई आशाओं, प्रेरणाओं और सफलताओं से भरा हो.
हिंदू नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं

Happy Hindu New Year 2025: नवसंवत्सर की इस शुभ घड़ी में …

नवसंवत्सर की इस शुभ घड़ी में, भाग्य की धारा बहती रहे. सुख, समृद्धि और शांति का संचार हो, हर घर में उजाला छा जाए.
हिंदू नव वर्ष 2025 शुभ हो

Happy Hindu New Year 2025: नए साल का आरंभ मंगलमय हो …

नए साल का आरंभ मंगलमय हो. नवसंवत्सर आपके जीवन में नए अवसर और खुशियों की भरपूर सौगात लाए.
हिंदू नव वर्ष 2025 शुभ हो

Happy Hindu New Year 2025: यह वर्ष आपके परिवार में सुख …

नवसंवत्सर 2025 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं. यह वर्ष आपके परिवार में सुख, शांति और वैभव का संचार करे.
हिंदू नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं

Happy Hindu New Year 2025: नवसंवत्सर का यह पावन पर्व …

नवसंवत्सर का यह पावन पर्व आपके जीवन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाए. ढेर सारी शुभकामनाएं.
हिंदू नव वर्ष 2025 शुभ हो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version