Happy Nag Panchami 2025: नाग देवता की कृपा दिलाएगी संकटों से मुक्ति, भेजें ये शुभकामना संदेश
Happy Nag Panchami 2025: नाग पंचमी का पर्व श्रद्धा, आस्था और शिव भक्ति से जुड़ा हुआ है. इस दिन नाग देवता की पूजा से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि का मार्ग खुलता है. इस शुभ अवसर पर अपनों को भेजें ये सुंदर और मंगलमय शुभकामनाएं.
By Shaurya Punj | July 28, 2025 9:17 AM
Happy Nag Panchami 2025: नाग पंचमी का पावन पर्व इस वर्ष कल 29 जुलाई 2025, मंगलवार को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन नाग देवता की पूजा करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. सावन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व शिवभक्तों के लिए बेहद महत्व रखता है. इस दिन शिवलिंग का जलाभिषेक और नाग देवता का पूजन करने से जीवन में शांति, समृद्धि और संकटों से मुक्ति मिलती है. ऐसे शुभ अवसर पर आप भी अपने परिवार, मित्रों और प्रियजनों को भेजें ये सुंदर शुभकामना संदेश, कोट्स और स्टेटस.
Happy Nag Panchami 2025: नाग देवता की कृपा आप पर बनी रहे
“नाग देवता की कृपा आप पर बनी रहे, हर विषम परिस्थिति में मिले साहस और सहारा, आपका जीवन हो रोगमुक्त, शांतिपूर्ण और मंगलमय नाग पंचमी 2025 की मंगलकामनाएं!”
Happy Nag Panchami 2025: नाग पंचमी का यह पर्व लाए समृद्धि
“नाग पंचमी का यह पर्व लाए समृद्धि का संदेश, आपके घर में हो सुख, सौभाग्य और स्नेह का वास, शिव और नाग देव की अनुकंपा बनी रहे जीवनभर शुभ नाग पंचमी 2025!”
Happy Nag Panchami 2025: श्रद्धा से नाग देव की पूजा करें
“श्रद्धा से नाग देव की पूजा करें, भय, संकट और रोगों से मुक्ति पाएं, आपका हर दिन हो शुभ और प्रेरणादायक नाग पंचमी 2025 की ढेरों शुभकामनाएं!”
Happy Nag Panchami 2025: आज के दिन नागों को पूजने
“आज के दिन नागों को पूजने से कालसर्प दोष होता है शांत, और जीवन की नकारात्मकता होती है दूर आपका जीवन हो रोशनी से भरपूर शुभ नाग पंचमी 2025
Happy Nag Panchami 2025: प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति श्रद्धा
“प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति श्रद्धा का यह पर्व, हमें सह-अस्तित्व और करुणा का संदेश देता है, नाग देवता और भगवान शिव की कृपा से आपका जीवन बने दिव्य और संतुलित शुभ नाग पंचमी 2025