वट पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
मेहंदी का रंग आपके प्रेम की गहराई बताएगा,
माथे पर सजा सिन्दूर आपकी प्रार्थनाओं का असर दिखाएगा
गले का मंगलसूत्र,
हमारे अटूट बंधन की गवाही दैगा …
वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं
सौभाग्य, आरोग्य एवं दीर्घायु का,
वरदान देने वाले पावन पर्व,
वट पूर्णिमा व्रत की शुभकामनाएं
Bhadra Rajyog: मिथुन राशि में बना भद्र राजयोग, इन 3 राशियों की बदलेगी किस्मत और करियर में होगी तरक्की
वट पूर्णिमा की बधाई
खुशियों से भरा रहे हर दिन हर क्षण सर्व,
वट पूर्णिमा में है अनमोल मिठास,
पतिव्रता का संकल्प और प्रेम का विश्वास,
वट वृक्ष के नीचे तुम्हारी हर प्रार्थना फलित हो
Also Read :Ashadha Gupt Navratri 2024 में गुप्त नवरात्रि कब, जानें पूजा विधि
वट पूर्णिमा की मंगलमाकमनाएं
हमारे जीवन में बस खुशियों का हो बसेरा,
वट पूर्णिमा का व्रत लाए तुम्हारे लिए हजार साल की आयु,
तुम्हारे संग मेरा जीवन हो सुखमय और खुशियों भरा,
प्रेम और भक्ति का यह पर्व हमेशा रहे संजीवनी,
सुख-शांति और समृद्धि से भरे हमारे हर दिन की कहानी।
वट पूर्णिमा शुभ हो
तुम्हारे साथ हर पल है वट पूर्णिमा का उत्सव,
तुम्हारे संग मेरा जीवन है प्रेम का अनमोल सफर।
वट पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ,
प्रेम और भक्ति का यह पर्व हम सदा संग मनाएँ।