Hariyali Teej 2025 : हरियाली तीज पर पूजा के लिए क्या-क्या चाहिए? यहां है पूजा सामग्री की लिस्ट

Hariyali Teej 2025 : हरियाली तीज की पूजा यदि विधिपूर्वक उपरोक्त सामग्री से की जाए तो देवी पार्वती अति प्रसन्न होती हैं और दांपत्य जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि प्रदान करती हैं

By Ashi Goyal | July 24, 2025 10:38 PM
an image

Hariyali Teej 2025 : हरियाली तीज हिन्दू धर्म में महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखती है. यह व्रत विशेष रूप से सुहागिन स्त्रियों द्वारा भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन की स्मृति में मनाया जाता है. श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को पड़ने वाला यह पर्व हरियाली, प्रेम, सौंदर्य और भक्ति का प्रतीक माना जाता है. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर माता गौरी की विधिपूर्वक पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. आइए जानें हरियाली तीज 2025 के पूजन हेतु आवश्यक सामग्री:-

– पूजन थाली और पूजा स्थल की सजावट


हरियाली तीज की पूजा एक साफ और पवित्र स्थान पर की जाती है. इसके लिए सबसे पहले एक चौकी पर पीला या लाल वस्त्र बिछाकर भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की मूर्तियां स्थापित करें.

– आवश्यक सामग्री

  • लकड़ी की चौकी
  • लाल या पीला कपड़ा
  • रोली, अक्षत, चंदन
  • दीपक (घी वाला)
  • धूप, अगरबत्ती
  • फूलों की माला
  • बेल पत्र और दूर्वा घास

– श्रृंगार सामग्री का विशेष महत्व

हरियाली तीज पर सुहाग सामग्री अर्पण करना अत्यंत पुण्यदायी माना गया है. देवी पार्वती को स्त्री श्रृंगार अत्यंत प्रिय है.

– श्रृंगार सामग्री में शामिल हैं:

  • कुमकुम, बिंदी, मेहंदी
  • चूड़ियां (हरी रंग की विशेष रूप से)
  • सिंदूर, काजल, दर्पण
  • चुनरी (लाल या हरी रंग की)
  • इत्र एवं परफ्यूम
  • पायल, बिछुए आदि

– भोग व नैवेद्य सामग्री

हरियाली तीज की पूजा में भोग का विशेष स्थान होता है. व्रती महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और संध्या समय पूजा कर नैवेद्य अर्पण करती हैं.

– भोग सामग्री

  • घेवर (हरियाली तीज का मुख्य भोग)
  • मीठे पुरी-हलवा
  • नारियल
  • पंचमेवा
  • मौसमी फल जैसे आम, केला, सेब आदि
  • पान-सुपारी
  • कलश स्थापना और पवित्र जल
    तांबे या पीतल का कलश
  • आम या अशोक के पत्ते
  • नारियल
  • गंगाजल या स्वच्छ जल
  • कलावा एवं मौली
  • कथा सामग्री और पूजन विधि पुस्तिका
    हरियाली तीज की कथा सुनना और सुनाना अनिवार्य होता है. इसके लिए पूजन के साथ एक धर्मिक पुस्तिका का होना आवश्यक है.
    – हरियाली तीज व्रत कथा पुस्तिका
  • फूलों की माला
  • अक्षत व रोली से सजी पूजा पुस्तिका
  • आसन व बैठने की दरी

यह भी पढ़ें : Hariyali Teej 2025 पर किन चीजों से शिव-पार्वती की पूजा करें? जानिए पूजा सामग्री की पूरी सूची

यह भी पढ़ें : Hariyali Teej 2025 पर दान का महत्व, किन चीजों का दान करने से मिलता है पुण्य

यह भी पढ़ें : Hariyali Teej 2025 के दिन पहनें हरे रंग के कपड़े, होता है विशेष चीजों का प्रतीक

हरियाली तीज की पूजा यदि विधिपूर्वक उपरोक्त सामग्री से की जाए तो देवी पार्वती अति प्रसन्न होती हैं और दांपत्य जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि प्रदान करती हैं. इस पावन व्रत को श्रद्धा व नियमपूर्वक करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version