Hariyali Teej 2025: सावन का महीना शुरू होते ही वातावरण में भक्ति, हरियाली और उत्सव की रंगत छा जाती है. खासकर विवाहित महिलाओं के लिए हरियाली तीज (Hariyali Teej) का पर्व अत्यंत महत्व रखता है. इस वर्ष हरियाली तीज रविवार, 27 जुलाई 2025 को मनाई जाएगी. यह पर्व सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया को आता है और सौभाग्य, प्रेम तथा वैवाहिक सुख की कामना के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है.
हरियाली तीज का धार्मिक महत्व
हरियाली तीज को भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का पावन दिन माना जाता है. मान्यता है कि इसी दिन माता पार्वती ने वर्षों की तपस्या के बाद शिवजी को पति रूप में प्राप्त किया था. इस शुभ अवसर पर विवाहित महिलाएं निर्जल व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र तथा सुखी दांपत्य जीवन के लिए माता पार्वती से प्रार्थना करती हैं.
सूर्य के राशि बदलते ही इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत
कैसे मनाया जाता है हरियाली तीज?
- महिलाएं हरे वस्त्र पहनती हैं जो हरियाली, सौभाग्य और समृद्धि के प्रतीक होते हैं.
- हाथों में मेहंदी रचाना इस दिन विशेष शुभ माना जाता है. कहा जाता है, मेहंदी जितनी गहरी, पति का प्रेम उतना ही प्रगाढ़.
- निर्जला व्रत रखा जाता है यानी बिना जल और अन्न के व्रत.
- सिंदारा भेजने की परंपरा निभाई जाती है, जिसमें मायके से विवाहित बेटियों के लिए कपड़े, मिठाई, चूड़ियां और श्रृंगार का सामान भेजा जाता है.
किन राज्यों में मनाई जाती है हरियाली तीज?
- राजस्थान: पारंपरिक झांकियां, मेले और माता पार्वती की शोभायात्राएं.
- पंजाब: ‘तियां’ नाम से प्रसिद्ध, महिलाएं लोकगीत गाती हैं और गिद्धा करती हैं.
- हरियाणा: राज्य सरकार की छुट्टी, स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम.
- चंडीगढ़: छात्र-छात्राएं नाटक, लोकनृत्य और फोक आर्ट्स की प्रस्तुतियां देते हैं.
अन्य प्रमुख तीज पर्व
- कजरी तीज 2025 – मंगलवार, 12 अगस्त 2025
- मानसून के स्वागत और हरियाली की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व.
- हरतालिका तीज 2025 – मंगलवार, 26 अगस्त 2025
- कुंवारी कन्याएं अच्छे जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए उपवास करती हैं.
हरियाली तीज केवल पर्व नहीं, बल्कि नारी शक्ति, प्रेम और तप का प्रतीक है. सावन की हरियाली और भक्ति का रंग महिलाओं के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह भर देता है. यदि आप भी इस वर्ष तीज का व्रत रख रही हैं, तो उसे पूरे श्रद्धा भाव और पारंपरिक विधि-विधान से करें—माता पार्वती और भगवान शिव की कृपा अवश्य प्राप्त होगी.
जन्मकुंडली, वास्तु या व्रत-त्योहार से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 / 9545290847
Rakshabandhan 2025: राखी बंधवाते समय भाई को किस दिशा में बैठाना शुभ, रक्षाबंधन पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Sawan Pradosh Vrat 2025: श्रावण मास का अंतिम प्रदोष व्रत आज, इस विधि से करें पूजा
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इस बार 95 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ योग, मिलेगा दोगुना फल
Aaj Ka Panchang: आज 6 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी