Holi 2025 Date: होली का पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन होलिका दहन का आयोजन किया जाता है, और इसके अगले दिन लोग रंगों और गुलाल के साथ एक-दूसरे के साथ होली का आनंद लेते हैं. होली की तिथि को लेकर लोगों में अक्सर भ्रम रहता है कि किस दिन होली जलाई जाएगी और किस दिन खेली जाएगी. आइए, हम आपके इस भ्रम को दूर करते हैं और पंचांग के अनुसार होली की तिथि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं.
14 या 15 मार्च, कब है होली
त्योहारों के आगमन पर अक्सर लोगों में यह भ्रम उत्पन्न होता है कि किस तारीख को कौन सा त्योहार मनाया जाएगा. होली के संदर्भ में भी लोगों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कुछ लोग कह रहे हैं कि इस वर्ष 14 मार्च को होली मनाई जाएगी, जबकि अन्य 15 मार्च को होली मनाने की बात कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस वर्ष 2025 में होली कब मनाई जाएगी.
14 मार्च को मनाई जाएगी होली
हर वर्ष होली का पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस त्योहार और व्रत की तिथि का निर्धारण कई बार उदयातिथि के आधार पर किया जाता है, जबकि कई बार पूजा के मुहूर्त को ध्यान में रखा जाता है. होली का पर्व पूर्णिमा तिथि और होलिका दहन के मुहूर्त के अनुसार निर्धारित होता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा 13 मार्च को सुबह 10:35 बजे प्रारंभ होगी और इसका समापन 14 मार्च को दोपहर 12:23 बजे होगा. उदयातिथि के कारण रंगों की होली 14 मार्च 2025 को मनाई जाएगी.
इन जगहों पर होली है काफी मशहूर
ब्रज क्षेत्र, जिसमें मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, गोकुल, नंदगांव और बरसाना शामिल हैं, यहां होली का पर्व अत्यंत धूमधाम से मनाया जाता है. यह उत्सव दो दिनों तक चलता है। होलिका दहन के अवसर पर, लोग बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक मानकर अलाव जलाते हैं.