June 2025 Grah Gochar: सूर्य-मंगल की चाल होगा प्रभावशाली, जानें पड़ेगा क्या असर

June 2025 Grah Gochar: जून 2025 का महीना कई राशियों के जातकों के लिए अत्यंत शुभ और फायदेमंद रहने वाला है. इस अवधि में कई प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा, जिससे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे. कुल मिलाकर, जून का यह महीना ज्योतिषीय दृष्टि से सक्रिय और अवसरों से भरा हुआ रहेगा, खासकर उन जातकों के लिए जिनकी राशि पर इन ग्रहों का सीधा प्रभाव पड़ेगा.

By Shaurya Punj | June 2, 2025 10:43 AM
an image

June 2025 Grah Gochar: जून मास 2025 ग्रह-नक्षत्रों की दृष्टि से अत्यंत शुभ और प्रभावशाली माना जा रहा है. इस महीने में गुरु (बृहस्पति), शुक्र, सूर्य, बुध और मंगल जैसे प्रमुख ग्रह राशि व नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं, जो विभिन्न राशियों पर गहरा असर डालेंगे. जून 2025 का महीना ग्रह-गोचर की दृष्टि से अत्यंत सक्रिय और फलदायी रहने वाला है. इन ज्योतिषीय परिवर्तनों से जुड़ी जानकारी आपको अपने कार्यों की योजना बेहतर ढंग से बनाने में मदद करेगी. आइए, आगे जानें जून मास में होने वाले ग्रहों के गोचर और उनके प्रभावों का विस्तारपूर्वक विश्लेषण.

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जून में सूर्य, बुध और गुरु ग्रह की मिथुन राशि में युति बनेगी, जो बौद्धिक और व्यापारिक मामलों में शुभ संकेत दे रही है. वहीं मंगल और केतु की युति सिंह राशि में बनेगी, जिससे कुछ राशियों को साहस और ऊर्जा से भरपूर परिणाम मिल सकते हैं. इसके अतिरिक्त, शनि ग्रह इस मास में उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जबकि शुक्र ग्रह भरणी नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं. साथ ही, बृहस्पति (गुरु) का आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश भी खास महत्व रखता है. इन ग्रहों और नक्षत्रों के बदलावों का प्रभाव विशेष रूप से चार राशियों पर शुभ रहेगा. इन राशियों के जातकों को कैरियर, व्यवसाय और आर्थिक मामलों में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. प्रमोशन, नए अवसर और लाभ के योग प्रबल रहेंगे.

निर्जला एकादशी से लेकर रथ यात्रा तक, इस जून भूलें नहीं ये खास दिन

जून माह के ग्रह गोचर (June Grah Gochar 2025)

  • 06 जून: बुध का मिथुन राशि में गोचर
  • 07 जून: मंगल का सिंह राशि में गोचर
  • 09 जून: बृहस्पति मिथुन राशि में अस्त
  • 11 जून: बुध का मिथुन राशि में उदय
  • 15 जून: सूर्य का मिथुन राशि में गोचर
  • 22 जून: बुध का कर्क राशि में गोचर
  • 29 जून: शुक्र का वृषभ राशि में गोचर

जून में ग्रहों का नक्षत्र परिवर्तन

  • सूर्य नक्षत्र परिवर्तन- 8 जून को मृगशिरा और 22 जून को आर्द्रा नक्षत्र में गोचर
  • बुध नक्षत्र परिवर्तन- 9 जून को आर्द्रा, 16 जून को पुनर्वसु और 25 जून को पुष्य नक्षत्र में गोचर
  • शुक्र नक्षत्र परिवर्तन- 13 जून को भरणी और 26 जून को कृतिका नक्षत्र में गोचर
  • मंगल नक्षत्र परिवर्तन- 7 जून को मघा और 30 जून पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर
  • गुरु नक्षत्र परिवर्तन- 14 जून को आर्द्रा और 30 जून को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version