Jyeshta Month 2024 Festival List: ज्येष्ठ मास आरंभ, जानें इस महीने में पड़ने वाले सभी व्रत त्योहारों की पूरी लिस्ट
Jyeshta Month 2024 Festival List: ज्येष्ठ मास की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने कई प्रमुख व्रत त्योहार पड़ने वाले है. यहां देखें सभी व्रत त्योहारों की सूची
By Radheshyam Kushwaha | May 24, 2024 1:32 PM
Jyeshta Month 2024 Festival List: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, तीसरा माह ज्येष्ठ माह होता है. इसे जेठ माह भी कहा जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, यह माह मई और जून में पड़ता है. इस साल ज्येष्ठ माह 24 मई 2024 से आरंभ हो रहा है. हिंदू धर्म में इस माह का विशेष महत्व बताया गया है. इसे सबसे अधिक गर्मी वाला माह कहा जाता है. इस मास में व्रत त्योहारों की बात करें, तो निर्जला एकादशी, वट सावित्री, गंगा दशहरा, अपरा एकादशी, बुढ़वा मंगल, शनि जयंती आदि पड़ते हैं.
कब से कब तक रहेगा ज्येष्ठ माह 2024?
इस साल ज्येष्ठ माह 24 मई से शुरू हो रहा है, जो 22 जून 2024, शनिवार को समाप्त होगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से आरंभ होगा,जो ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन समाप्त होगा.
ज्येष्ठ माह में किनदेवी-देवता की पूजाकरें
हर मास किसी न किसी देवी-देवता से संबंधित होता है. अगर ज्येष्ठ माह की बात करें, तो इस मास वरुण देव, शनि देव, सूर्य देव और हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.