मां काली की आराधना को उमड़े श्रद्धालु, दर्शन को लगी लंबी लाइन

Kali Puja: रांची के मनीटोला हिनू स्थित मां मनोकामना काली मंदिर में सोमवार को आयोजित बड़े पूजा महोत्सव में श्रद्धा और आस्था का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह तीन बजे से ही भक्त मां काली के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में जुटने लगे थे. दिनभर मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण और जयकारों से गूंजता रहा. श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े होकर विधिवत मां काली के दर्शन करते रहे और उनके चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद की कामना की.

By Shaurya Punj | May 27, 2025 8:07 AM
an image

Kali Puja: रांची के मनीटोला हिनू स्थित मां मनोकामना काली मंदिर में सोमवार को आयोजित बड़ा पूजा में आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालु मां काली के दर्शन के लिए मंदिर परिसर पहुंचने लगे थे. दिनभर मंदिर परिसर जयकारों से गूंजता रहा. भक्तों ने कतारबद्ध होकर मां काली के दर्शन किये और उनसे आशीवांद मांगा. मंदिर परिसर और मां के दरबार को फूलों और फलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. पूजा समिति द्वारा भव्य तैयारियों के बीच भक्तों के लिए खिचड़ी भोग की विशेष व्यवस्था की गयी थी, जिसका वितरण सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक किया गया.

250 कारीगरों ने बनायी खिचड़ी

बड़ा पूजा के अवसर पर मां काली को अर्पित महाभोग की विशेष मान्यता है. इस बार करीब एक लाख भक्तों के लिए प्रसाद का वितरण किया गया. 250 से अधिक रसोइयों की टीम ने मिलकर खिचड़ी भोग तैयार किया, जिसे श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया.

राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने की आराधना मां के दरबार में कई राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों ने पहुंचकर दर्शन किये और राज्य की सुख समृद्धि व विकास की प्रार्थना की. इनमें केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक सीपी सिंह, आलोक दुबे, दीपू सिन्हा आदि शामिल थे.

भजन संध्या और जागरण आज : बड़ा पूजा का समापन मंगलवार को भजन संध्या और जागरण के साथ होगा. शाम पांच बजे से रांची और बंगाल की जागरण मंडली मां के चरणों में भजनों की प्रस्तुति देगी. आयोजन में मुख्य पुजारी रामेश्वर पासवान व सचिव पवन पासवान के नेतृत्व में टीम सहयोग कर रही है. इसमें पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, रमेश सिंह, बीरेंद्र प्रधान, अशोक राय, सुबोध सिंह गुड्डू, शंभु गुप्ता, दीपू सिन्हा, सत्यनारायण अग्रवाल, राजा पासवान, आलोक दुबे, मेहुल दुबे, प्रमोद पासवान, सुमित कुमार, विकास रंजन, चंद्रभूषण सिन्हा, जयंत राय, सौरभ राय, सुनीता मिंज, उर्मिला उरांव, रानी जायसवाल, बिमला देवी आदि का अहम योगदान है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version