आज रखा जा रहा है कामदा एकादशी का व्रत, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

Kamada Ekadashi Vrat 2025: कामदा एकादशी के अवसर पर भगवान विष्णु के साथ वासुदेव की पूजा करने की परंपरा है. इस दिन भगवान विष्णु की सही तरीके से पूजा करने से सभी प्रकार के दुख-दर्द से मुक्ति मिलती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

By Shaurya Punj | April 8, 2025 7:10 AM
an image

Kamada Ekadashi Vrat 2025: चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस साल ये व्रत आज 8 अप्रैल 2025 को रखा जा रहा है. यह चैत्र नवरात्रि और राम नवमी के बाद की पहली एकादशी मानी जाती है. यह एकादशी हर वर्ष मार्च या अप्रैल में आती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कामदा एकादशी का उपवास करने से सभी प्रकार के पापों से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं कि कामदा एकादशी पर किस शुभ मुहूर्त में पूजा करनी चाहिए.

आज कामदा एकादशी के दिन पढ़ें विष्णु आरती, होगा हर कार्य सिद्ध 

कामदा एकादशी 2025 शुभ मुहूर्त

  • हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष कामदा एकादशी का व्रत उदया तिथि में आज 8 अप्रैल को मनाया जा रहा है.
  • चैत्र मास की शुक्ल एकादशी तिथि की शुरुआत – 07 अप्रैल, 2025 को शाम 8:00 बजे
  • चैत्र मास की शुक्ल एकादशी तिथि का समापन – 08 अप्रैल, 2025 को रात 9:12 बजे

कामदा एकादशी पूजा की विधि

  • स्नान करने के बाद मंदिर की सफाई करें.
  • भगवान श्री हरि विष्णु का जलाभिषेक करें.
  • प्रभु का पंचामृत और गंगाजल से अभिषेक करें.
  • विष्णु भगवान को पीला चंदन और पीले फूल अर्पित करें.
  • मंदिर में घी का दीप जलाएं.
  • यदि संभव हो, तो व्रत रखें और व्रत लेने का संकल्प करें.
  • कामदा एकादशी की व्रत कथा का पाठ करें.
  • ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें.
  • पूर्ण श्रद्धा के साथ भगवान श्री हरि विष्णु और लक्ष्मी जी की आरती करें.
  • विष्णु जी को तुलसी दल सहित भोग अर्पित करें.
  • अंत में क्षमा प्रार्थना करें.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version