Karwa Chauth 2024 Puja Samagri List: इस वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी 20 अक्टूबर 2024, रविवार को आएगी. करवा चौथ का व्रत सम्पूर्ण दिन निर्जला और निराहार रखा जाता है. आइए जानते हैं कि करवा चौथ का व्रत किस तिथि को मनाया जाएगा.
Karwa Chauth 2024: पीरियड्स के दौरान ऐसे रखें करवाचौथ का व्रत, जानें नियम
Karwa Chauth 2024 Moonrise Time: रविवार को मनाया जाएगा करवा चौथ, जानें झारखंड में कब होगा चांद्रोदय
Karwa Chauth 2024: जानें करवा माता के बारे में, ऐसे पड़ा करवा चौथ का नाम
आइए देखते हैं करवा चौथ से जुड़ी पूजन सामग्री की सूची
चंदन
शहद
अगरबत्ती
पुष्प
कच्चा दूध
शक्कर
शुद्ध घी
दही
मिठाई
गंगाजल
कुंकू
अक्षत (चावल)
सिंदूर
मेहंदी
महावर
कंघा
बिंदी
चुनरी
चूड़ी
बिछुआ
मिट्टी का टोंटीदार करवा व ढक्कन
दीपक
रुई
कपूर
गेहूं
शक्कर का बूरा
हल्दी
पानी का लोटा
गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी
लकड़ी का आसन
चलनी
आठ पूरियों की अठावरी
हलुआ
दक्षिणा (दान) के लिए पैसे, इत्यादि
करवा चौथ का महत्व
प्राचीन समय में, जब पुरुष व्यापार या युद्ध के लिए लंबे समय तक घर से बाहर रहते थे, तब महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए विशेष पूजा-अर्चना करती थीं. इस दिन, सूर्योदय से पूर्व उठकर, महिलाएं करवा माता, भगवान शिव, गणेश और कार्तिकेय की पूजा करके व्रत का संकल्प लेती हैं.
करवा चौथ के अवसर पर व्रत करने वाली महिलाएं कई नियमों का कठोरता से पालन करती हैं. इस दिन मंगलसूत्र का विशेष महत्व होता है, जिसे पति के जीवन की रक्षा करने वाला और उनके समक्ष आने वाले संकटों को दूर करने वाला माना जाता है.
Karwa Chauth 2024: कुंवारी लड़कियां भी रख सकती है करवा चौथ का व्रत, जानें नियम
Karwa Chauth 2024 Date: कब मनाया जाएगा करवा चौथ, जानिए तारीख, पूजा का समय, महत्व समेत अन्य जानकारी
Rakshabandhan 2025: राखी बंधवाते समय भाई को किस दिशा में बैठाना शुभ, रक्षाबंधन पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Sawan Pradosh Vrat 2025: श्रावण मास का अंतिम प्रदोष व्रत आज, इस विधि से करें पूजा
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इस बार 95 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ योग, मिलेगा दोगुना फल
Aaj Ka Panchang: आज 6 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी