Karwa Mata Ki Aarti: करवा चौथ का पर्व 20 अक्टूबर 2024 को मनाया जाने वाला है. करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है, इस दिन सुहागिनें निर्जला व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना के साथ पूजा करती हैं. यह व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. सुहागिने पूरे दिन व्रत रखने के बाद शाम को चांद देखकर व्रत का पारण करती हैं. करवा चौथ के दिन करवा माता की आरती गाने एवं मंत्रोच्चार करने से पति पर आया हर संकट दूर हो जाता है. पति की आयु बढ़ती है और पति पर से अकाल मृत्यु का योग भी नष्ट हो जाता है, इसके साथ ही माता करवा प्रसन्न होती हैं और वैवाहिक जीवन को खुशहाली से भर देती हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन करवा माता की पूजा के बाद मंत्र और आरती पढ़े बिना व्रत अधूरा रह जाता है, इसलिए इस दिन पूजा के दौरान विधिवत मंत्र और आरती जरूर करें.
संबंधित खबर
और खबरें