Lakshmi Narayan Yagya: बलिया के सिंहपुर में भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, देखें अद्भुत तस्वीरें

Lakshmi Narayan Yagya: बलिया के सिंहपुर गांव में सोमवार कलश यात्रा के आयोजन के साथ नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह भागवत कथा का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर यज्ञस्थल से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय कर कलश में जल भरें और यज्ञ स्थल तक आए.

By Radheshyam Kushwaha | April 29, 2024 6:10 PM
an image

Lakshmi Narayan Yagya: उत्तर प्रदेश के बलिया जिला स्थित सिंहपुर गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. सोमवार को गांज-बाजे के साथ धूमधाम से भव्य कलश यात्रा निकली. यज्ञ स्थान से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सिर पर कलश रखकर जल भरने के लिए गांव का भ्रमण करते हुए सिहपुर चट्टी पर जाकर गंगाजल भरे.

कलश यात्रा में बैंडबाजे हाथी, घोड़े-हाथी के साथ धार्मिक संगीत ने पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना दिया, इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचे, जहां पर यज्ञाधीश कन्हैया महाराज ने विधि विधान से पूजन कराया. इस यज्ञ को लेकर सिंहपुर गांव सहित आस-पास के इलाके में भक्तिरस की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है.

कलश यात्रा के दौरान पीले परिधान में हाजरों की संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालुओं में काफी उत्साह और श्रद्धा व भक्ति का माहौल देखने को मिला. गाजे-बाजे के साथ निकली जलभरी शोभा यात्रा को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा.

नौ दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ के पहले दिन कलश शोभा यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान यज्ञ भगवान के गगनभेदी जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा.

यज्ञ के आयोजन समिति के मुताबिक इस धार्मिक अनुष्ठान को सम्पन्न कराने के लिए वैदिक पंडितों के साथ कई संत महात्माओं का आगमन हुआ है. वहीं इस यज्ञ को सफल बनाने में ग्रामीण दिन रात लगे हुए हैं.

कलश यात्रा में शामिल महिला पुरुष श्रद्धालु कड़ी धूप में हाथों में कलश लिए हुए धीरे-धीरे चलते रहे. इस दौरान यज्ञ भगवान के गगनभेदी जयघोष से पूरा इलाका गूंज रहा था.

लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजन समिति के मुताबिक इस धार्मिक अनुष्ठान को सम्पन्न कराने के लिए वैदिक पंडितों के साथ कई संत महात्माओं का आगमन हुआ है. वहीं इस यज्ञ को सफल बनाने में ग्रामीण दिन रात लगे हुए हैं.

प्रतिदिन शाम को श्रीराम कथा के साथ-साथ श्रीमद्भागवत कथा भी श्रद्धालुओं को सुनाया जाएगा. इसके लिए धर्म शास्त्र के कई विद्वान भी यज्ञ में आये हुए है.

यज्ञ को लेकर स्थानीय लोगों सहित आस- पास के गांव में हर्ष ब्याप्त है. दूर दराज से यज्ञ में शामिल होने आ रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का परेशानि न हो इसके लिए ग्रामीण सेवा में जुटे है.

भागवत कथा वाचक पवनदेव महाराज और श्रीराम कथा वाचिका बाल व्यास प्रज्ञा शुक्ला के नाम शामिल है. कथा का रसपान करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु सिंहपुर गांव पहुंच रहे हैं.

कलश यात्रा से पहले यज्ञाधीश कन्हैया महाराजजी के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं पूजा पाठ की. इस दौरान सभी श्रद्धालु कलश लेकर महाराजजी के मंत्रोचारण के बाद कलशभरी के लिए निकल पड़े.

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के शुभारंभ के दौरान निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए फेफना थाना के पुलिसकर्मी तैनात रहे. इस दौरान महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version