Lal Kitab : जब जीवन में मेहनत के बाद भी धन नहीं टिकता, खर्चे अनियंत्रित हो जाते हैं, तो यह केवल भाग्य का दोष नहीं, ग्रहों की अशांति और पुरानी संस्कारिक बाधाओं का संकेत हो सकता है. लाल किताब इस समस्या का समाधान धर्म, ज्योतिष और आध्यात्मिक उपायों के माध्यम से करती है. आइए जानते हैं ऐसी सरल लेकिन प्रभावशाली बचत तकनीकें, जो लाल किताब की धार्मिक दृष्टि से आपको कर्ज और व्यय संकट से बाहर निकाल सकती हैं:-
– रोजाना सूर्य को तांबे के लोटे में जल अर्पण करें
लाल किताब अनुसार सूर्य कमजोर हो तो व्यक्ति का आत्मबल, सम्मान और धन में स्थिरता नहीं रहती.
उपाय: रोज सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान कर तांबे के लोटे में जल, गुड़, और लाल फूल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें.
इससे ग्रहों की कृपा बनी रहती है और अनावश्यक खर्चों में नियंत्रण आता है.
Lal Kitab Remedies: लाल किताब के ये रविवार उपाय खोल देंगे किस्मत के बंद दरवाजे
– शनिवार को काले तिल और तेल का दान करें
अगर आपके खर्चे आपकी आमदनी से अधिक हो गए हों, तो यह शनि की प्रतिकूलता दर्शाता है.
उपाय: हर शनिवार पीपल वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और काले तिल, उड़द, लोहा आदि का दान करें.
यह कर्म दोषों का शमन करता है और जीवन में बचत और संयम का मार्ग प्रशस्त करता है.
– हर मंगलवार और शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करें
राहु और मंगल के दूषित प्रभावों के कारण व्यक्ति विवेकहीन खर्च करता है और पैसों में टिकाव नहीं आता.
उपाय: हनुमान जी के समक्ष शुद्ध घी का दीपक जलाकर श्रद्धा से हनुमान चालीसा का पाठ करें.
इससे मानसिक संतुलन बढ़ता है और फिजूलखर्च प्रवृत्तियाँ स्वतः नियंत्रित होती हैं.
– रसोई में हमेशा चांदी का सिक्का या चांदी का पत्ता रखें
लाल किताब कहती है कि चंद्रमा धन के प्रवाह और भावनात्मक स्थिरता का कारक है.
उपाय: रसोईघर में या अनाज के डिब्बे में एक चांदी का सिक्का रखें.
इससे चंद्रमा शुभ होता है और घर में बरकत आती है, जिससे बचत बनी रहती है.
– दैनिक भोजन से पहले गौ माता को रोटी दें
जो व्यक्ति हर दिन गाय को भोजन कराता है, उसके जीवन से ऋण, कष्ट और अनावश्यक खर्च स्वयं कम होने लगते हैं
उपाय: घर की पहली रोटी गौ माता को और अंतिम रोटी कुत्ते को दें.
यह उपाय अनुकूल ग्रह दशा प्रदान करता है और पैसों का अपव्यय रोकता है.
यह भी पढ़ें : Lal Kitab For Money : तिजोरी को पैसों से भरने के लिए अपनाएं ये लाल किताब के उपाय
यह भी पढ़ें : Astro Tips For Married Women : सुहाग की लंबी उम्र के लिए विवाहित महिलाएं करें ये ज्योतिषीय उपाय
यह भी पढ़ें : Simhastha Kumbh : कुंभ की पावन डुबकी लगाने के दौरान न करें ये 5 गलतियां
लाल किताब के यह धार्मिक उपाय न केवल धन संचय में सहायक हैं, बल्कि ग्रहों की कृपा भी दिलाते हैं. संयम, श्रद्धा और नियमितता ही इन उपायों की आत्मा है. यदि आप निष्ठा से इनका पालन करें, तो निश्चित ही आपका धन टिकेगा और खर्चों पर नियंत्रण बनेगा.
Rakshabandhan 2025: राखी बंधवाते समय भाई को किस दिशा में बैठाना शुभ, रक्षाबंधन पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Sawan Pradosh Vrat 2025: श्रावण मास का अंतिम प्रदोष व्रत आज, इस विधि से करें पूजा
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इस बार 95 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ योग, मिलेगा दोगुना फल
Aaj Ka Panchang: आज 6 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी

