Lal Kitab Remedies: तांबे के लोटे से करें जल अर्पण, मिलेंगे चमत्कारी फल

Lal Kitab : रविवार के दिन लाल किताब के ये उपाय जीवन में सफलता, आत्मबल और सकारात्मक ऊर्जा लाने में अत्यंत लाभकारी हैं.

By Ashi Goyal | July 8, 2025 10:14 PM
an image

Lal Kitab : रविवार का दिन सूर्य देव की उपासना का विशेष दिन माना जाता है. लाल किताब के अनुसार, इस दिन कुछ सरल मगर प्रभावशाली उपाय करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. सूर्य ग्रह के मजबूत होने से आत्मबल, मान-सम्मान और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है. यहां हम ला रहे हैं रविवार के प्रमुख उपाय जो आपके जीवन में सौभाग्य, शांति और सफलता ला सकते हैं:-

– तांबे के लोटे में जल अर्पण करें

रविवार की सुबह स्नान के बाद, तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें लाल चंदन, लाल पुष्प और थोड़े चावल डालें. इसे सूर्य को अर्घ्य देते हुए “ओम सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करें. यह उपाय सूर्य ग्रह को बल देता है, आत्मविश्वास बढ़ाता है और प्रतिष्ठा में वृद्धि करता है. यह लाल किताब में सूर्य दोष निवारण के लिए विशेष रूप से बताया गया है.

– गेहूं और गुड़ का दान करें

रविवार के दिन लाल वस्त्र में थोड़े गेहूं और गुड़ बांधकर मंदिर या ज़रूरतमंद को दान करें.
यह उपाय पितृ दोष, सूर्य दोष और पारिवारिक कलह को दूर करता है. इसके साथ घर में सुख-शांति का संचार होता है. लाल किताब में इसे धन और संतान सुख बढ़ाने वाला उपाय माना गया है.

– रविवार को नमक और तेल से परहेज करें

लाल किताब के अनुसार, रविवार को नमक और तले भोजन से दूरी बनाएं, खासकर सुबह के समय.
इससे शरीर और मन दोनों की शुद्धि होती है और सूर्य की ऊर्जा का संचार ठीक रहता है. यह आत्मशक्ति और मनोबल बढ़ाने में सहायक होता है.

– गाय को गुड़-गेहूं खिलाएं

सुबह सूर्य देव को जल देने के बाद, गाय को गुड़ और गेहूं मिलाकर खिलाना बहुत शुभ माना गया है.
यह उपाय भाग्य वृद्धि, रुके हुए कार्यों की सफलता और घर में लक्ष्मी आगमन का संकेत देता है. गाय को भोजन कराना हिंदू धर्म में पुण्यदायक भी है.

– सूर्य बीज मंत्र का जाप करें

रविवार को 108 बार “ओम घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करें. यह सूर्य ग्रह को सशक्त करता है, नेतृत्व क्षमता, आत्मबल और निर्णय शक्ति बढ़ाता है. लाल किताब अनुसार यह जप मानसिक तनाव को भी कम करता है.

यह भी पढ़ें : Lal Kitab : पंडित रूपचंद जोशी की लाल किताब, जानें 5 ग्रंथों का रहस्य

यह भी पढ़ें : Lal Kitab के अनुसार शादी में देरी के कारण और समाधान

यह भी पढ़ें : Lal Kitab : घर में करें ये 5 बदलाव, लाल किताब के अनुसार सुख-शांति तुरंत देखें

रविवार के दिन लाल किताब के ये उपाय जीवन में सफलता, आत्मबल और सकारात्मक ऊर्जा लाने में अत्यंत लाभकारी हैं. नियमित रूप से इन उपायों को अपनाने से सूर्य दोष दूर होता है और जीवन में खुशहाली आती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version