Lal kitab : चंद्रमा कमजोर है? लाल किताब के अनुसार दूध-चावल से करें दोष का निवारण

Lal kitab : यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है, तो लाल किताब में बताए गए दूध-चावल से जुड़े ये उपाय साधारण लेकिन शक्तिशाली साधन बन सकते हैं.

By Ashi Goyal | July 14, 2025 4:21 PM
an image

Lal kitab : ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन, माता, भावनाएं और मानसिक स्थिति का कारक माना गया है. जब कुंडली में चंद्रमा पीड़ित या कमजोर होता है, तो व्यक्ति को मानसिक अस्थिरता, मां से दूरी, घबराहट, नींद की कमी या भावनात्मक उतार-चढ़ाव जैसी समस्याएं घेर लेती हैं. लाल किताब में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जो कमजोर चंद्रमा के प्रभाव को शांत करने में सहायक होते हैं. इन उपायों में से दूध और चावल का प्रयोग विशेष रूप से प्रभावशाली माना गया है:-

– सोमवार को बहते जल में चावल बहाएं

अगर कुंडली में चंद्रमा अशुभ स्थान पर बैठा है, तो प्रत्येक सोमवार को सफेद चावल को बहते हुए जल में प्रवाहित करें. इससे चंद्र दोष कम होता है और मन की बेचैनी शांत होती है. यह उपाय मां के स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन के लिए भी लाभकारी है.

– रात को सोते समय सिरहाने दूध से भरा गिलास रखें

लाल किताब के अनुसार यदि व्यक्ति को डरावने सपने, नींद की कमी या मानसिक तनाव रहता है, तो रात को सिरहाने एक गिलास दूध रखें और सुबह उसे पेड़ की जड़ में अर्पित करें. यह उपाय चंद्रमा को मानसिक रूप से संतुलित करता है.

– किसी मंदिर में दूध-चावल का दान करें

चंद्र दोष से पीड़ित जातक को सोमवार के दिन किसी शिव मंदिर में दूध और चावल दान करने चाहिए. यह दान चंद्रमा को शांत करता है और मन, भावनाएं व रिश्ते मजबूत बनाता है.

– सफेद रंग के वस्त्र धारण करें

चंद्रमा का रंग सफेद होता है, इसलिए लाल किताब में सलाह दी जाती है कि कमजोर चंद्र वाले व्यक्ति को सोमवार या पूर्णिमा को सफेद वस्त्र पहनने चाहिए. इससे ग्रह का सकारात्मक प्रभाव बढ़ता है और सामाजिक संबंध सुधरते हैं.

– माता की सेवा करें और चावल से भरा पात्र रखें

चंद्रमा मातृभाव का प्रतीक है. घर में साफ-सुथरे चावल से भरा पात्र उत्तर दिशा में रखें, और अपनी माता या बुजुर्ग स्त्री की सेवा करें. इससे चंद्रमा मज़बूत होता है और मन में स्थिरता आती है.

यह भी पढ़ें : Lal Kitab के धन लाभ के राज, घर पर करें ये उपाय, आय बढ़ेगी तेजी से

यह भी पढ़ें : Lal Kitab Remedies: तांबे के लोटे से करें जल अर्पण, मिलेंगे चमत्कारी फल

यह भी पढ़ें : Lal Kitab के अनुसार शादी में देरी के कारण और समाधान

यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है, तो लाल किताब में बताए गए दूध-चावल से जुड़े ये उपाय साधारण लेकिन शक्तिशाली साधन बन सकते हैं. इन्हें श्रद्धा और नियम से करने से मानसिक, पारिवारिक और भावनात्मक संतुलन स्थापित होता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version