कब से शुरू हो रहा है माघ का महीना, जानें इस माह क्या करें और क्या नहीं
Magh Month 2025: माघ माह को सनातन धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है. इस विशेष महीने में स्नान, दान, व्रत और तप का आयोजन किया जाता है. धार्मिक परंपरा के अनुसार, माघ माह में विधिपूर्वक श्रीहरि, मां लक्ष्मी और मां तुलसी की पूजा करने से सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है. इसके साथ ही, घर में मां लक्ष्मी का आगमन भी होता है.
By Shaurya Punj | January 10, 2025 5:15 PM
Magh Month 2025: सनातन धर्म में हर महीने का विशेष महत्व होता है, लेकिन माघ माह को विशेष रूप से पवित्र और भाग्यवर्धक माना जाता है. इस माह में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का महत्व है और यह पूजा जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाने के लिए की जाती है.माघ माह में किए गए पूजा-अर्चना और धार्मिक कार्यों से व्यक्ति की सारी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं.आइए जानते हैं कि माघ माह कब से शुरू होगा और इस दौरान कौन सी विशेष बातें ध्यान में रखें.
माघ माह 2025: कब शुरू होगा और कब तक रहेगा?
पंचांग के अनुसार, माघ माह हर साल मकर संक्रांति के दिन से शुरू होता है. इस साल माघ माह 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन से शुरू होगा और 12 फरवरी 2025 तक रहेगा.