Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नान करने से मोक्ष की होती है प्राप्ति, यहां जानें शाही स्नान की सही डेट
Mahakumbh 2025: साल 2025 में महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है, जो अत्यंत भव्य होगा. कुंभ स्नान से मोक्ष की प्राप्ति होती है, आइए जानते हैं इसके बारे में.
By Shaurya Punj | December 9, 2024 7:14 AM
Mahakumbh 2025: हिंदू धर्म में कुंभ मेले का विशेष महत्व है. कुंभ की भव्यता और इसकी मान्यता का प्रमाण इस बात से मिलता है कि इसमें स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु एकत्रित होते हैं. अगला महाकुंभ प्रयागराज, इलाहाबाद में आयोजित होने वाला है. यह आयोजन केवल प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में ही होता है, जिसके पीछे एक प्राचीन कथा है. आइए, इस विषय में और जानकारी प्राप्त करें.
महाकुंभ में स्नान करने से होती है मोक्ष की प्राप्ति
एक हजार अश्वमेध यज्ञ, एक सौ वाजपेय यज्ञ और एक लाख पृथ्वी की परिक्रमा का जो फल मिलता है, वही फल मनुष्य को ‘कुम्भ स्नान’ से प्राप्त होता है. प्रयागराज में 2025 में महाकुम्भ के आयोजन के दौरान गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम पर अनगिनत श्रद्धालु मोक्ष की प्राप्ति के लिए स्नान करेंगे. धार्मिक मान्यता के अनुसार, कुंभ के समय श्रद्धा से स्नान करने वाले व्यक्तियों के सभी पाप समाप्त हो जाते हैं और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है.
13 जनवरी: महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान 13 जनवरी को आयोजित होगा, जो पौष पूर्णिमा के दिन है. 14 जनवरी: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भी शाही स्नान का भव्य आयोजन किया जाएगा. 29 जनवरी: 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है, इस दिन भी शाही स्नान का आयोजन होगा. 3 फरवरी: 3 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर शाही स्नान होगा. 12 फरवरी: माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भी शाही स्नान का आयोजन किया जाएगा. 26 फरवरी: महाशिवरात्रि के अवसर पर भी शाही स्नान का आयोजन किया जाएगा.