Mahakumbh 2025 Shahi Snan: पौष पूर्णिमा के दिन महाकुंभ का पहला शाही स्नान, यहां से जानें शुभ तिथि
Mahakumbh 2025 Shahi Snan: महाकुंभ विश्व का सबसे विशाल धार्मिक और आध्यात्मिक उत्सव है. इस वर्ष यह आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से प्रारंभ होने वाला है. इस महाकुंभ में साधु संत और विभिन्न देशों से आए श्रद्धालु अपनी आस्था को व्यक्त करने के लिए स्नान करेंगे. इस महाकुंभ में कुल छह शाही स्नान आयोजित किए जाएंगे.
By Shaurya Punj | December 25, 2024 9:19 AM
Mahakumbh 2025 Shahi Snan: महाकुंभ का आयोजन 2025 में प्रयागराज में प्रारंभ होने जा रहा है. इस महाकुंभ में केवल भारत से ही नहीं, बल्कि विश्वभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. महाकुंभ का आयोजन हर 12 वर्ष में एक बार किया जाता है. इस अवसर पर स्नान का अत्यधिक महत्व होता है. महाकुंभ में स्नान करने से व्यक्ति को अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि महाकुंभ में स्नान करने से व्यक्ति के पाप समाप्त होते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. यहां से जानें महाकुंभ में पहला शाही स्नान की तिथि क्या है
महाकुंभ का पहला शाही स्नान इस दिन
इस महाकुंभ में कुल छह शाही स्नान आयोजित किए जाएंगे. महाकुंभ का पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 को होगा. इस दिन पौष पूर्णिमा भी मनाई जाती है, इसलिए इसे पौष पूर्णिमा का स्नान भी कहा जाता है.
महाकुंभ में शाही स्नान की परंपरा का आरंभ साधु संतों द्वारा स्नान करने से होता है. इसके पश्चात, सामान्य श्रद्धालु भी गंगा के पवित्र जल में स्नान करते हैं. यह भी माना जाता है कि महाकुंभ के दौरान ग्रहों और नक्षत्रों की विशेष स्थिति के कारण संगम का जल अद्भुत गुणों से परिपूर्ण हो जाता है. इसी कारण शाही स्नान को अत्यंत शुभ माना जाता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, महाकुंभ 2025 में पहला शाही स्नान पौष पूर्णिमा के दिन होगा. यह स्नान 13 जनवरी को सुबह 5:03 बजे प्रारंभ होकर 14 जनवरी को रात्रि 3:56 बजे तक चलेगा. इसमें ब्रह्म मुहूर्त 5:27 से 6:21 बजे तक और विजय मुहूर्त 2:15 से 2:57 बजे तक रहेगा.