Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर बाबा रत्नेश्वर नाथ महादेव को लगाया गया उबटन, आज निकलेगी बारात

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि को लेकर गोड्डा के शिवपुर स्थित बाबा रत्नेश्वरनाथ मंदिर को सजाया गया है. महादेव और मां पार्वती को उबटन लगाया गया है. आज बाबा रत्नेश्वर की बारात निकलेगी. बारातियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी.

By Guru Swarup Mishra | February 26, 2025 5:05 AM
an image

Mahashivratri 2025: गोड्डा-महाशिवरात्रि को लेकर शहर के शिवपुर स्थित बाबा रत्नेश्वरनाथ मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. बाबा रत्नेश्वर की बारात आज निकलेगी. महादेव और मां पार्वती को उबटन लगाया गया है. स्थानीय मंदिर के पुरोहित परिवार के साथ-साथ आसपास की महिलाओं ने कांसा भुंजायी कर बाबा को लगाया है. इस दौरान महिलाओं ने कांसा भुंजते हुए परंपरागत तरीके से गीत गाकर भगवान की पूजा-अर्चना की. शाम को कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया. उबटन और कांसा भुंजायी संजना भारती द्वारा की गयी. इस दौरान शालिनी भारती, सिंधु देवी, पदमा देवी, शोभा देवी, शंकरी देवी, उषा मिश्रा, वंदना देवी, अंजना देवी, सोनी कुमारी, नीलू देवी, रीता देवी, बोबी देवी, उषा देवी, संगीता देवी, गुड़िया देवी, पूनम देवी, बेबी देवी, कल्याणी देवी, बेबी चौधरी, प्रेमा देवी शामिल थीं.

आज निकलेगी बारात


महाशिवरात्रि के दौरान बाबा रत्नेश्वर की बारात शाम सात बजे मंदिर परिसर से निकाली जायेगी. इस क्रम में बाबा की बारात मंदिर से निकलकर शहर का भ्रमण करते हुए रात के करीब 12 बजे मंदिर पहुंचेगी, जहां बाबा का विवाह शुरू होगा. इस दौरान बारात का स्वागत किया जायेगा. बारात में प्रयाग राज से आये अघौड़ी टीम शिव बारात में तांडव करेंगे और साथ ही पांच मुख वाली काली माता, बजरंग बली के साथ भूत-प्रेत व बड़ी संख्या में देवी-देवताओं की टीम साथ रहेगी.

रथ पर होगी पुष्प वर्षा


रथ पर सवार बाबा एवं माता पार्वती के साथ बारातियों पर पुष्प वर्षा की जायेगी. पोड़ैयाहाट के डांड़े स्थित बाबा सिहेंश्वरनाथ मंदिर में बाबा की बारात पहले की तरह ही निकाली जायेगी. इस बार भी कोलकाता से आये कलाकारों द्वारा भूत-प्रेत एवं बाबा एवं माता को रथ पर सवार कर पूरा नगर भ्रमण कराया जायेगा. पूजा को लेकर कमेटी की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है.

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर अवश्य चढ़ाएं शिव जी को ये चीजें, देखें शिव अभिषेक की पूरी विधि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version