Mahashivratri 2025: भगवान भोलेनाथ की आज निकलेगी बरात, रात में पार्वती संग रचाएंगे विवाह

Mahashivratri 2025: बिहार के सभी शिव मंदिरों से भगवान भोलेनाथ की आज बरात निकलेगी. वहीं रात में भगवान शिव पार्वती संग विवाह रचाएंगे.

By Radheshyam Kushwaha | February 26, 2025 5:42 AM
an image

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि को लेकर पूरा क्षेत्र शिवमय हो उठा. हर-हर महादेव के जयकारे से शिव मंदिर और शिवालय गूंज उठे. मंदिरों में एक दिन पूर्व से ही पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गयी. आज महाशिवरात्रि के अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा धूमधाम से शिव पार्वती विवाह महोत्सव मनाया जायेगा. महाशिवरात्रि महोत्सव पर गया जिला के कोयरीबारी स्थित श्री दुर्गा मंदिर में मंगलवार को मड़वा व मटकोर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई.

विवाह गीत के बीच संपन्न हुआ मड़वा-मटकोर

महिलाओं द्वारा प्रस्तुत विवाह गीत के बीच मड़वा-मटकोर संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं के बीच भंडारे का प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीशिव-पार्वती विवाह महोत्सव समिति के अध्यक्ष विजय कुमार, सिद्धेश्वर नाथ, सुनील सिंह, बलिराम सिंह, सरिता कुमारी, सिद्धेश्वर नाथ, नन्हे सिंह, छोटू कुमार, आरआर सिंह, एसके द्विवेदी, राकेश कुमार, टिंकू गोस्वामी व अन्य समर्पित भाव से लगे हैं. आज 26 फरवरी बुधवार को दिन में महादेव घाट स्थित शिव मंदिर अक्षयवट के पास स्थित वृद्ध परम पिता महेश्वर महादेव मंदिर व पिता महेश्वर स्थित शिव मंदिर सेभगवान भोलेनाथ की ढोल-बाजे के साथ बरात निकाली जायेगी.

भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह आज

देवी-देवताओं सहित भूत-पिशाच व शहर के लोग बराती के रूप में शामिल रहेंगे. महादेव घाट के शिव मंदिर से निकाली गयी बरात राजेंद्र आश्रम स्थित पार्वती मंदिर, पिता महेश्वर से निकली गयी बरात कोयरीबारी स्थित दुर्गा मंदिर व अक्षयवट के पास स्थित वृद्ध परमपिता महेश्वर महादेव मंदिर से निकाली गयी बरात नवागढ़ी पहुंचेगी. इन देवी मंदिरों में रात में भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह धूमधाम के साथ किया जायेगा. मार्कंडेय शिव मंदिर, फलकेश्वर नाथ महादेव मंदिर, पातालेश्वर महादेव मंदिर व शहर में स्थित कई अन्य शिव मंदिरों में भी महाशिवरात्रि पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

Also Read: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि आज, शिवालयों में होगी अति दुर्लभ संयोग में महादेव की पूजा-अर्चना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version