Mangal Gochar 2025: मंगल की बदली चाल से बदलेगी किस्मत, जानिए लाभ पाने वाली राशियां

Mangal Gochar 2025: जुलाई 2025 में मंगल ग्रह का उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर कई राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा है. सूर्य की राशि सिंह में स्थित मंगल का यह परिवर्तन करियर, आर्थिक स्थिति और रिश्तों में सकारात्मक बदलाव ला सकता है. जानिए किन राशियों को होगा विशेष लाभ.

By Shaurya Punj | July 22, 2025 1:19 PM
an image

Mangal Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को ऊर्जा, पराक्रम, साहस और आत्मबल का प्रतीक माना जाता है. जब मंगल किसी राशि या नक्षत्र में प्रवेश करता है, तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग रूप से पड़ता है. 23 जुलाई 2025 को मंगल उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे, जिसके स्वामी सूर्य देव हैं. इस दौरान मंगल स्वयं सिंह राशि (सूर्य की राशि) में स्थित रहेंगे, जो इसे और भी प्रभावशाली बना देता है, क्योंकि सूर्य और मंगल मित्र ग्रह माने जाते हैं.

इस गोचर का विशेष लाभ मिथुन, सिंह और तुला राशि वालों को मिलने के योग हैं. आइए जानते हैं इन राशियों के लिए क्या कहती है ग्रहों की चाल—

 जुलाई के आखिरी दिनों में इन राशियों की बदलेगी किस्मत

मिथुन राशि: करियर में नई उड़ान, आत्मविश्वास में वृद्धि

मंगल का यह गोचर मिथुन राशि वालों के लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा है. नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं या वर्तमान जॉब में प्रमोशन का योग बन रहा है. कार्यस्थल पर सीनियर्स से तारीफ मिलेगी और विरोधियों को अपने प्रदर्शन से पीछे छोड़ पाएंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन में भी प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा. साथ ही भौतिक सुख-सुविधाओं में भी बढ़ोतरी संभव है.

सिंह राशि: आत्मबल और प्रतिष्ठा में वृद्धि

मंगल की यह स्थिति सिंह राशि के जातकों के आत्मबल को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. समाज में मान-सम्मान मिलेगा और आपके पुराने अधूरे काम अब पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और बिज़नेस करने वालों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. पारिवारिक संबंधों में मिठास बढ़ेगी और विरोधियों पर विजय संभव है.

तुला राशि: प्रेम, समृद्धि और शुभ सौदों का समय

तुला राशि वालों के लिए यह गोचर प्रेम और समृद्धि लेकर आ रहा है. कोई खास व्यक्ति जीवन में प्रवेश कर सकता है, जिससे रिश्तों में नई ऊर्जा आएगी. पुरानी इच्छाएं पूरी होंगी. प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने का यह उपयुक्त समय है. व्यापार में लाभ मिलेगा और लंबी यात्राओं के भी योग बन सकते हैं. जीवनसाथी से कोई सुखद सरप्राइज भी मिल सकता है.

ज्योतिष, वास्तु और व्रत-पर्व से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें –

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 / 9545290847

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version