Mangalwar Ke Upay: मंगलवार की शाम करें ये उपाय, शनिदेव होंगे प्रसन्न
Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन समाप्त होने जा रहा है. शनिदोष से छुटकारा पाने के लिए आज के दिन कई कार्य किए जाते हैं. यहां हम बताने जा रहे हैं कि आज शाम किन उपायों को कर हम शनिदेव को खुश कर सकते हैं.
By Shaurya Punj | April 22, 2025 4:10 PM
Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन उनकी पूजा करने से भक्तों पर उनकी विशेष कृपा होती है. लोग इस दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ भी करते हैं. इसके अलावा, यदि मंगलवार को हनुमान जी की पूजा के साथ कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो व्यक्ति के जीवन के अनेक कष्टों से छुटकारा पाया जा सकता है. हम यहां बताने जा रहे हैं कि मंगलवार की शाम के कुछ उपायों के बारे में जिनको करने से शनिदोष से छुटकारा मिलेगा.
शनि दोष से छुटकारा पाने के उपाय
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति अनुकूल नहीं है और उसे हर कार्य में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है, तो मंगलवार के दिन एक सरल उपाय करने से शनि ग्रह की पीड़ा से राहत मिल सकती है. इसके लिए, आपको मंगलवार और शनिवार को शाम के समय स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करके मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इस उपाय से आपके अटके हुए कार्य सफल होने लगेंगे.
आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हनुमान चालीसा का उपाय
मंगलवार की शाम को सवा किलो गुड़ को 11 हिस्सों में बांट लें. उस शाम प्रदोष काल में मंदिर जाकर पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. प्रत्येक बार पाठ समाप्त करने के बाद गुड़ का एक हिस्सा दान करें. इस प्रक्रिया को 11 बार पूरा करें और मंदिर में गुड़ का समर्पण करके घर लौटें. इस उपाय को अपनाने से आपकी आर्थिक समस्याएं हल होती हैं और आपके करियर तथा व्यवसाय में प्रगति होती है.
नजर दोष से बचने के लिए करें ये उपाय
मंगलवार को जौ के आटे में काला तिल और तेल मिलाकर एक रोटी तैयार करें. इस रोटी को तेल और गुड़ से चुपड़कर, नजर लगने वाले व्यक्ति या बच्चे पर सात बार वार करें और फिर इसे भैंस को खिला दें. इससे बुरी नजर का प्रभाव तुरंत समाप्त हो जाता है.