Masik Durga Ashtami पर लौंग से करें मां दुर्गा का पूजन, दूर होंगे नजर दोष और दुर्भाग्य

Masik Durga Ashtami July 2025: मासिक दुर्गाष्टमी पर मां दुर्गा की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है. इस दिन लौंग का एक खास उपाय न केवल आर्थिक संकट दूर कर सकता है, बल्कि नजर दोष और दुर्भाग्य से भी रक्षा करता है. जानिए मां दुर्गा को लौंग अर्पित करने की विधि और इसके चमत्कारी लाभ.

By Shaurya Punj | July 2, 2025 8:23 AM
an image

Masik Durga Ashtami July 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, इस वर्ष आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि 3 जुलाई 2025, गुरुवार को पड़ रही है, जबकि नवमी तिथि की पूजा 4 जुलाई 2025, शुक्रवार को संपन्न होगी. इन पावन तिथियों पर मां दुर्गा की विधिपूर्वक आराधना की जाती है और भक्त उपवास भी रखते हैं. कई श्रद्धालु अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन कर उन्हें भोजन कराते हैं. जो भक्त अष्टमी को कन्या पूजन करते हैं, वे इसी दिन घट विसर्जन भी कर सकते हैं.

लौंग से करें उपाय

मासिक दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर मां दुर्गा की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है. इस दिन मां को प्रसन्न करने और अपने जीवन से आर्थिक संकट दूर करने के लिए एक खास उपाय किया जा सकता है, जिसमें लौंग का उपयोग होता है.

बच्चे के जन्म के बाद पूजा-पाठ पर रोक क्यों?

धन संबंधी रुकावटें होंगी दूर

पूजन विधि के अनुसार, मां दुर्गा की पूजा करते समय उन्हें दो लौंग का ऐसा जोड़ा अर्पित करें जिसमें फूल (लौंग की डंडी पर लगा कलीयुक्त भाग) बना हुआ हो. इस जोड़े को मां के चरणों में श्रद्धा और मनोकामना के साथ अर्पित करें. ऐसा माना जाता है कि यह उपाय देवी को अत्यंत प्रिय है और इससे व्यक्ति के जीवन में धन संबंधी रुकावटें दूर होती हैं.

इस उपाय से होगी आर्थिक समृद्धि

पूजा समाप्त होने के बाद इन दोनों लौंगों को वापस ले लें और उन्हें अपने घर की तिजोरी, कैश बॉक्स या उस स्थान पर रखें जहां आप धन-संपत्ति से जुड़ी वस्तुएं रखते हैं. यह उपाय न केवल आर्थिक समृद्धि को आकर्षित करता है, बल्कि घर में स्थिरता और सुख-शांति भी बनाए रखता है.

ऐसे होगी पैसों की तंगी दूर

यदि आप लंबे समय से पैसों की तंगी, आय में रुकावट या खर्चों पर नियंत्रण न होने जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो यह छोटा सा उपाय आपके लिए लाभकारी हो सकता है. यह लौंग का उपाय श्रद्धा, विश्वास और नियमित आस्था के साथ करने पर सकारात्मक परिणाम देता है.

उपाय के साथ-साथ संयमित जीवनशैली, सकारात्मक सोच और नियमित पूजा-पाठ भी आवश्यक है, तभी इसका पूर्ण प्रभाव देखने को मिलेगा. इस दुर्गाष्टमी, मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए इस सरल उपाय को जरूर आजमाएं और अपने घर में लक्ष्मी का वास सुनिश्चित करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version