मासिक शिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, मिलेगा दोगुना फल

Masik Shivratri 2025: हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का अत्यधिक महत्व है. प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है. यह दिन भगवान शंकर को समर्पित होता है.

By Shaurya Punj | March 26, 2025 11:23 AM
an image

Masik Shivratri 2025: मासिक शिवरात्रि भगवान शिव की विशेष पूजा का दिन माना जाता है. इस दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक और विशेष पूजा करने से शिव की कृपा प्राप्त होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कुछ विशेष वस्तुओं को शिवलिंग पर चढ़ाने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है, साथ ही सभी कष्ट दूर होते हैं.

कब है मासिक शिवरात्रि

दृक पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 27 मार्च 2025 को रात 11:03 बजे तक मान्य रहेगी, इसके बाद चतुर्दशी तिथि प्रारंभ होगी. चतुर्दशी तिथि 28 मार्च 2025 को शाम 07:55 बजे तक जारी रहेगी.

आइए जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग पर किन वस्तुओं का चढ़ाना शुभ और फलदायी होता है.

होने वाली है हिंदू नववर्ष और विक्रम संवत 2082 की शुरुआत, जानें शुभ तिथि और महत्व

जल और गंगाजल

भगवान शिव को जल अत्यधिक प्रिय है. शिवलिंग पर शुद्ध जल या गंगाजल अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसे अर्घ्य के रूप में अर्पित करने से मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.

दूध

शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से सभी दोष समाप्त होते हैं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है. जिन व्यक्तियों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है, उन्हें विशेष रूप से दूध से अभिषेक करना चाहिए.

दही

दही का अभिषेक करने से मानसिक संतुलन और बुद्धि का विकास होता है. यह जीवन में स्थिरता लाता है और पारिवारिक विवादों को समाप्त करता है.

शहद

शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से वाणी में मिठास आती है और जीवन में सुख और समृद्धि का संचार होता है. यह उपाय विशेष रूप से व्यापारियों और नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए लाभकारी सिद्ध होता है.

घी

शिवलिंग पर घी चढ़ाने से धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है. यह उपाय जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है और बाधाओं को दूर करने में सहायक होता है.

बेलपत्र

भगवान शिव को बेलपत्र विशेष रूप से प्रिय हैं. इनका अर्पण करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं. तीन पत्तियों वाले बेलपत्र पर चंदन से ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखकर अर्पित करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है.

भस्म (राख)

शिवलिंग पर भस्म का अर्पण करना अत्यंत शुभ माना जाता है. यह मृत्यु का प्रतीक है और हमें जीवन की अस्थायीता का स्मरण कराता है. इससे भय और नकारात्मकता का निवारण होता है.

धतूरा और आक के फूल

शिवलिंग पर धतूरा और आक के फूल अर्पित करने से शत्रुओं की बाधाएं समाप्त होती हैं और व्यक्ति को शक्ति प्राप्त होती है.

चावल

शुद्ध चावल को शिवलिंग पर अर्पित करने से घर में सुख और शांति बनी रहती है, साथ ही पितृ दोष का समाधान भी होता है.

गन्ने का रस

गन्ने के रस से अभिषेक करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और व्यापार में उन्नति होती है.

मासिक शिवरात्रि के अवसर पर इन वस्तुओं को श्रद्धा और विधिपूर्वक अर्पित करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है, जिससे जीवन में शुभता का संचार होता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version