आज है मासिक शिवरात्रि, जानें व्रत और पूजन की सही विधि
Masik Shivratri 2025: हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का उत्सव मनाया जाता है. हिंदू धर्म में इसे एक अत्यंत पवित्र अवसर माना जाता है, जो भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और श्रद्धा के साथ भगवान शिव की पूजा करते हैं. ऐसा विश्वास है कि मासिक शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को विशेष भोग अर्पित करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.
By Shaurya Punj | April 26, 2025 6:22 AM
Masik Shivratri 2025: हर महीने भगवान शिव को समर्पित मासिक शिवरात्रि का व्रत आयोजित किया जाता है. इस विशेष दिन को भोलेनाथ के भक्त अत्यंत श्रद्धा के साथ मनाते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन सच्चे मन से की गई पूजा से सभी समस्याएँ समाप्त हो जाती हैं और जीवन में सुख और शांति का आगमन होता है. आइए जानते हैं भोपाल के ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से इस दिन का शुभ समय, पूजा विधि और कौन से मंत्रों का जाप करना चाहिए.
आज है मासिक शिवरात्रि
अप्रैल महीने की मासिक शिवरात्रि 26 तारीख, यानी आज शनिवार को मनाई जा रही है.
मासिक शिवरात्रि की पूजा कैसे करें?
मासिक शिवरात्रि के दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
घर के मंदिर या पूजा स्थल को साफ करें और वहां गंगाजल का छिड़काव करें.
अब शिवलिंग पर जल, दूध, गंगाजल, शुद्ध घी, दही, चीनी और शहद अर्पित करें.
इसके बाद बेलपत्र, फूल, भांग और धतूरा अर्पित करें.
धूप-दीप जलाकर शिव चालीसा का पाठ करें और नीचे दिए गए मंत्रों का जाप करें.
पूजा के समापन पर शिवजी की आरती करें और उन्हें भोग अर्पित करें.
इन मंत्रों का करें जाप
शिवरात्रि की पूजा में मंत्रों का जाप अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. आप इन मंत्रों का जप कर विशेष पुण्य प्राप्त कर सकते हैं.