मौनी अमावस्या पर करें भगवान विष्णु के नामों का जप करें
Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या के अवसर पर विष्णु जी की आराधना करने से कुंडली में उपस्थित अशुभ ग्रहों के प्रभाव को समाप्त किया जा सकता है.
By Gitanjali Mishra | January 29, 2025 12:38 PM
Mauni Amavasya Mantra 2025:वैदिक पंचांग के अनुसार, बुधवार 29 जनवरी को मौनी अमावस्या मनाई जाएगी. इस शुभ अवसर पर प्रयागराज स्थित गंगा नदी के तट पर बड़ी संख्या में आस्था की डुबकी लगाएंगे. मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान करने से अक्षय फल और बैकुंठ की प्राप्ति होती है,साथ ही जाने-अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है.गरुड़ पुराण में वर्णित है कि मौनी अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण करने से तीन पीढ़ी के पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.वहीं, साधक को पितृ दोष से मुक्ति प्राप्त होता है.इसके अलावा, मौनी अमावस्या के दिन भगवान शिव एवं विष्णु जी की पूजा करने से कुंडली में व्याप्त अशुभ ग्रहों का प्रभाव समाप्त हो जाता है. अगर आप भी कालसर्प दोष से निजात पाना चाहते हैं, तो मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान कर भक्ति भाव से श्रीनारायण जी की पूजा करें. साथ ही पूजा के समय भगवान विष्णु के नामों और मंत्रों का श्राद्ध से जाप करें.