मोहिनी एकादशी व्रत कब है?
हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी व्रत रखा जाता है. इस साल मोहिनी एकादशी तिथि 18 मई 2024 दिन शनिवार को सुबह 11 बजकर 22 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 19 मई 2024 को दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर होगा.
मोहिनी एकादशी व्रत 2024 पारण समय
मोहिनी एकादशी व्रत का पारण 20 मई सोमवार को किया जाएगा. उस दिन आप व्रत का पारण सुबह 05 बजकर 28 मिनट से सुबह 08 बजकर 12 मिनट के बीच कभी भी कर सकते हैं.
व्रत के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
- मोहिनी एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.
- मोहिनी एकादशी का उपवास निर्जला रखना चाहिए, इस दिन पानी भी नहीं पीना चाहिए.
- मोहिनी एकादशी पर सुबह जल्दी स्नान करना चाहिए, इस दिन साबुन से नहीं नहाना चाहिए.
- मोहिनी एकादशी तिथि को चावल से बनी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
- भगवान विष्णु के जब भोग लगाएं तो तुलसी की पत्तियां जरूर डालना चाहिए.
- तामसिक चीजों मांस, शराब, लहसुन, प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए.
- पूजा-पाठ और धर्म से जुड़े कार्य करने चाहिए. गरीबों का दान करना चाहिए.
भगवान श्री हरि विष्णु के चरणों में अर्पित करें ये चीजें
मोहिनी एकादशी तिथि के दिन अगर आप पीपल के पत्ते पर श्री हरि लिखकर 21 पत्ते को भगवान श्री हरि विष्णु के चरणों में अर्पित करते हैं तो सभी बिगड़े काम बनेंगे आपके सुखद समाचार की भी प्राप्ति होगी.
Also Read: Totke: अपार धन-दौलत और सुख-संपदा के लिए मंगलवार के दिन करें ये टोटके
ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें
मोहिनी एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद पीला वस्त्र धारण करना चाहिए, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा आराधना करनी चाहिए. दूध और चावल से बनी खीर कब भोग लगाना चाहिए. भगवान श्री हरि विष्णु चंद्र प्रसन्न होते हैं और मनचाहा वर प्रदान करते हैं.
केले के पेड़ की पूजा
केले के पेड़ की पूजा से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है. अगर आप मोहिनी एकादशी तिथि के दिन केले के पेड़ के समक्ष घी का दीपक अर्पित करते हैं. एकादशी तिथि में विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करने से आर्थिक संकट समाप्त होगा. घर से दरिद्रता दूर होगी.
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.