Mole Astrology : भाग्यशाली व्यक्ति के ही होते है शरीर के इन जगहों पर तिल, देते है शुभ संकेत

Mole Astrology : यदि शरीर के इन शुभ स्थानों पर तिल हो, तो वह व्यक्ति भाग्यशाली, सफल और सम्मानित जीवन जीता है. हालांकि, तिलों का संपूर्ण विश्लेषण कुंडली और ग्रह दशाओं के साथ करना अधिक उचित होता है.

By Ashi Goyal | June 12, 2025 10:51 PM
an image

Mole Astrology : ज्योतिष शास्त्र में तिलों को व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव का संकेत माना गया है. यह केवल शरीर की सुंदरता का प्रतीक नहीं, बल्कि भाग्य और कर्म से जुड़ा गहरा संबंध दर्शाते हैं. पुराणों और सामुद्रिक शास्त्रों में बताया गया है कि शरीर के कुछ खास हिस्सों पर तिल होना अत्यंत शुभ होता है और ऐसे व्यक्ति जीवन में सफलता, धन, सम्मान और सुख की प्राप्ति करते हैं. आइए जानते हैं शरीर के किन स्थानों पर तिल होना व्यक्ति को भाग्यशाली बनाता है:-

– माथे के दाहिनी ओर तिल

माथे पर विशेष रूप से दाहिनी ओर तिल होना अत्यंत शुभ माना गया है. ऐसे व्यक्ति स्वभाव से बुद्धिमान, आत्मविश्वासी और निर्णय लेने में सक्षम होते हैं. वे जीवन में उच्च पदों पर पहुंचते हैं और समाज में उनका विशेष सम्मान होता है. इनकी किस्मत अक्सर युवावस्था के बाद चमकती है.

– दाएं हाथ की हथेली पर तिल

हथेली पर तिल होना विशेष संकेत देता है, लेकिन यदि यह दाएं हाथ की हथेली पर हो तो व्यक्ति को जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती. ऐसे लोग मेहनती, कुशल व्यापारी या अधिकारी होते हैं. इनका आर्थिक पक्ष मजबूत रहता है और अचानक धनलाभ की संभावना भी बनी रहती है.

– नाभि के पास तिल

नाभि के पास तिल होना धन और भोग-विलास का प्रतीक माना गया है. ऐसे लोग जीवन में ऐश्वर्य, संपत्ति और सुख-सुविधाओं का आनंद उठाते हैं. इनके भाग्य में अपार धनसंपत्ति लिखी होती है और ये लोग भोजन, वस्त्र और घर के मामले में अत्यंत भाग्यशाली होते हैं.

– पैर के तलवे पर तिल

पैरों के तलवों में तिल होना अत्यंत शुभ माना गया है. ऐसे व्यक्ति यात्रा प्रेमी होते हैं और जीवन में देश-विदेश की यात्राएं करते हैं. इनकी बुद्धिमत्ता और संवाद कौशल से ये बड़े-बड़े अवसरों का लाभ उठाते हैं. साथ ही ये लोग जिस स्थान पर जाते हैं, वहां मान-सम्मान प्राप्त करते हैं.

– गर्दन पर तिल

गर्दन पर तिल होना व्यक्तित्व में आकर्षण और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक होता है. ऐसे लोग जन्म से ही करिश्माई व्यक्तित्व के धनी होते हैं और अपने क्षेत्र में नाम कमाते हैं। वे अपने वचनों के धनी और लोगों को जोड़ने की कला में निपुण होते हैं. इनका सामाजिक जीवन भी बेहद समृद्ध होता हैं.

यह भी पढ़ें : Astro Tips For Married Women: शादीशुदा महिलाओं को ध्यान में रखनी चाहिए ये बातें, वैवाहिक रिश्ते के लिए है शुभ

यह भी पढ़ें : Kitchen Astrology: इन रंगों से सजाएं रसोईघर, मिलेगा सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा

यह भी पढ़ें : Astro Tips: घर में इन चीजों को खाली रखना बन सकता है दुर्भाग्य का कारण

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार तिलों की स्थिति हमारे जीवन की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यदि शरीर के इन शुभ स्थानों पर तिल हो, तो वह व्यक्ति भाग्यशाली, सफल और सम्मानित जीवन जीता है. हालांकि, तिलों का संपूर्ण विश्लेषण कुंडली और ग्रह दशाओं के साथ करना अधिक उचित होता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version